होम /न्यूज /राष्ट्र /UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया! दिया 'करारा जवाब', कश्मीर पर कही ये बड़ी बात

UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया! दिया 'करारा जवाब', कश्मीर पर कही ये बड़ी बात

'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग था और रहेगा.'- UN में भारतीय प्रतिनिधि (फोटो ANI)

'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग था और रहेगा.'- UN में भारतीय प्रतिनिधि (फोटो ANI)

India on Pakistan in UN: भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में जम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

UN में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर लताड़ लगाई है.
'पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल असुरक्षा की गहरी भावना को आश्रय देता है.'
'पाकिस्तान भारत की धर्मनिरपेक्ष साख और मूल्यों से घृणा करता है.'

नई दिल्ली. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में कश्मीर (Kashmir) मुद्दे को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को आइना दिखाया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि हम इस प्रतिनिधिमंडल से कुछ भी नया करने की उम्मीद नहीं करते हैं. यह प्रतिनिधिमंडल असुरक्षा की गहरी भावना को आश्रय देता है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पाकिस्तान को लताड़ते हुए भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत की धर्मनिरपेक्ष साख और मूल्यों से घृणा करता है. लेकिन भारत हमेशा से धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का प्रतिनिधि चाहे जो भी मानता हो या मानना चाहता हो. लेकिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग था और रहेगा.

पढ़ें- Exclusive | IMF से कर्ज के लिए अपनी आजादी तक छोड़ने को तैयार पाकिस्तान? जानें क्यों कहा जा रहा ऐसा

बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाता रहता है. लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने 12 जनवरी को आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर धोया था. उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा था कि जो देश अपने तुच्छ राजनैतिक फायदे के लिए पड़ोसी देशों में आतंकवाद फैलाते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि अब दुनिया के देशों को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा होना चाहिए.

इससे पहले दिसंबर में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन को सुरक्षित पनाह दी और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया उसे संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था में उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संशोधित बहुपक्षवाद पर परिषद की खुली बहस में कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी टिप्पणी की थी.

Tags: India pakistan, United Nation General Assembly

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें