संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भारत पहुंचे. (फोटो : रॉयटर्स)
मुंबई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन बुधवार को मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे. गुटेरेस बुधवार को लंदन से एक व्यावसायिक उड़ान के जरिए मुंबई पहुंचे. उनके आगमन पर महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में वह दक्षिण मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल गए, जहां वह 26/11 आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे.
ताजमहल पैलेस होटल 2008 में हुए भीषण 26/11 के आतंकवादी हमलों के टारगेट में से एक था. गुटेरेस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई में “भारत @75: संयुक्त राष्ट्र-भारत पार्टनरशिप को मजबूत करने” के विषय पर एक सार्वजनिक भाषण देंगे. इसके बाद वह गुजरात के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि गुटेरेस की यह पहली भारत यात्रा है. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2018 में भारत का दौरा किया था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव 20 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Antonio Guterres, External Affairs Minister S Jaishankar, Modi