होम /न्यूज /राष्ट्र /Budget 2023: सिगरेट के दाम में लगी आग, स्मोकर्स बोले-'सह लेंगे थोड़ा', सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Budget 2023: सिगरेट के दाम में लगी आग, स्मोकर्स बोले-'सह लेंगे थोड़ा', सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

आज बजट में सिगरेट के दाम बढ़ते ही ट्विटर पर आई मिम्स की बाढ़. (फोटो-ट्विटर/न्यूज़18)

आज बजट में सिगरेट के दाम बढ़ते ही ट्विटर पर आई मिम्स की बाढ़. (फोटो-ट्विटर/न्यूज़18)

सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) में 16% की वृद्धि की घोषणा की गई. वित्त मंत्री द्वारा तंबाकू उत्पादों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सिगरेट के दाम बढ़ते ही स्मोकर्स की निकली आह!
किसी ने कहा- हे भगवान ये क्या जुल्म है!
तो किसी ने कहा-'सह लेंगे थोड़ा सा!'

Budget 2023: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश का यूनियन बजट (Union Budget) पेश किया. उन्होंने सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) में 16% की वृद्धि की घोषणा की. तम्बाकू वस्तुओं पर लगाए गए सीमा शुल्क में भारी वृद्धि के कारण भारत में धूम्रपान अब महंगा हो जायेगा. वित्त मंत्री द्वारा तंबाकू उत्पादों पर टैक्स की घोषणा के बाद ट्विटर पर मानों फनी मिम्स की तो बाढ़ ही आ गई. सिगरेट के दाम बढ़ते ही नेटिजन्स ने तरह तरह के मिम्स और जोक बना कर ट्विटर पर शेयर करने लगे.
अधिकतर मिम्स फ़िल्मी डायलागों और दृश्यों से था. आईये आपको कुछ मजेदार ट्वीट के मिम्स दिखाते हैं- 

बजट घोषणा के बाद, बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) और आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) सहित सिगरेट कंपनियों के शेयरों में 5% तक की गिरावट आई. पीटीआई के अनुसार, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 4.92 प्रतिशत गिरावट के साथ बीएसई (BSE) पर 1,828 जबकि आईटीसी के शेयर 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक्सचेंज पर 349 रु तक पहुंच गए. वहीं, गोल्डन टोबैको भी 3.81 प्रतिशत गिरकर 59.4 रुपये पर कारोबार किया.

विशेषज्ञों का मानना है कि तम्बाकू-आधारित वस्तुओं पर करों में वृद्धि और कड़े कानून नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करके मानव पूंजी का उचित दिशा में प्रयोग होगा. यह भी माना जा कि ये, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2025 तक भारत को पांच-ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिकोण से और उचित कदम साबित होगा.

Tags: Budget 2023, Budget session, FM Nirmala Sitharaman, Funny Jokes

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें