होम /न्यूज /राष्ट्र /भारत के बजट पर है पूरी दुनिया की नजर, अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम... जानें PM मोदी ने क्या कहा

भारत के बजट पर है पूरी दुनिया की नजर, अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम... जानें PM मोदी ने क्या कहा

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट बेहद उपयोगी होगा. (File Photo)

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट बेहद उपयोगी होगा. (File Photo)

नई दिल्ली: कल यानी 1 फरवरी को भारत का आम बजट (Budget) पेश होना है. उसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

1 फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण पेश करेंगी यूनियन बजट
पीएम मोदी ने कहा, भारत के बजट की तरफ दुनिया की नजर

नई दिल्ली: एक फरवरी को संसद में आम बजट (Union Budget 2023) पेश होना है. इसके पहले आज अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आर्थिक जगत में महत्वपूर्ण आवाजें सकारात्मक संकेत दे रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बजट सत्र के लिए संसद में आने के बाद कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पहली बार दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, यह आदिवासी समाज के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने कहा कि संसद में यह परंपरा रही है कि जब कोई नया सांसद पहली बार बोलता है, तो पूरी संसद उन्हें सम्मान देती है और उनमें विश्वास जगाने का माहौल बनाती है. इसी तरह, आज राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल केंद्रीय बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री भी एक महिला हैं और हमारे बजट पर सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की नजर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी उज्ज्वल किरण साबित होगा. मुझे यकीन है कि निर्मला सीतारमण जी सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी.

आर्थिक सलाहकार पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही विचार है कि देश पहले आता है. बजट सत्र में हम हंगामा भी करेंगे और चर्चा भी करेंगे. हम सदन में हर मुद्दे पर बहुत अच्छी चर्चा करेंगे. इस सत्र में सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ भाग लेंगे. यह सत्र हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होगा. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन द्वारा आज एक आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण सरकार की समीक्षा है कि पिछले एक साल में अर्थव्यवस्था कैसी रही.

Photos: पाकिस्तान के इस टीवी एंकर ने खोली अपने ही देश की पोल, अब कोई भी नेता नहीं दे पा रहा जवाब… जानें कौन है ये पत्रकार?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि भारत के वार्षिक बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6-6.8% रहने की संभावना है. सरकारी सर्वेक्षण में कहा जा सकता है कि बेसलाइन परिदृश्य के तहत 2023-24 के लिए विकास दर 6.5% देखी जा सकती है. यह तीन साल में सबसे धीमी होगी.

" isDesktop="true" id="5307043" >
2024 में 6.8 प्रतिशत विकास दर का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को यह भी कहा कि वह अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ मंदी की उम्मीद कर रहा है और 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 6.8 प्रतिशत से 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. आईएमएफ (IMF) के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में कहा गया है कि 2024 में 6.8 फीसदी तक पहुंचने से पहले भारत में विकास दर 2022 में 6.8 फीसदी से घटकर 2023 में 6.1 फीसदी हो जाएगी.

Tags: Budget, FM Nirmala Sitharaman, Narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें