भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच नॉर्थ ब्लॉक में बैठक शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, रॉ चीफ, गृह सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.
CNN-News18 के अनुसार
राजनाथ सिंह से बैठक के बाद NSA अजीत डोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूदा हालात से अवगत कराया. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने सभी अर्धसैन्य बलों के महानिदेशकों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार महानिदेशकों ने राजनाथ सिंह को सीमा के हालात से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने बंद किए 5 एयरपोर्ट, सभी घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द की
सूत्रों ने जानकारी दी कि सभी महानिदेशकों को सीमा पर पूरी तैयारी और पूरी ताकत से तैनाती के लिए विशेष निर्देश दिए गए. सूत्रों के मुताबिक किसी भी आपात स्थिति में नागरिक आबादी की सुरक्षा और एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
देखें वहां की तस्वीरें जहां पाकिस्तानी विमानों ने भागते हुए गिराए बम
यह भी पढ़ें:
एयरफोर्स ने जम्मू-कश्मीर का आसमान किया सील, सभी उड़ानें रद्द
बुधवार सुबह पाकिस्तानी वायुसेना के विमान जम्मू और कश्मीर स्थित राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुस आए. समाचार एजेंसी पीटीआई को वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दो पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में घुस आए. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने बम भी बरसाए.
हालांकि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के पीछा करने के बाद पाकिस्तानी विमान भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए, एक पायलट गिरफ्तार
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास,सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air Strike, Ajit Doval, India, Pakistan, Rajnath Singh, Surgical Strike, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2019, 12:30 IST