प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच सोमवार को एक अच्छी खबर सामने आई. पूर्वोत्तर के पांच राज्य कोरोना मुक्त हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बताया कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से 5 पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हैं और शेष तीन प्रदेशों में पिछले कई दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं. उन्होंने पूर्वोत्तर परिषद, शिलांग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विभिन्न सरकारी निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की. उसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हैं. इसके अलावा 3 अन्य राज्य असम, मेघालय और मिजोरम में कोरोना वायरस के क्रमशः आठ, 11 और एक मामले सामने आए थे.
केंद्र ने राज्यों को दी बधाई
जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये सभी मरीज ठीक हो गए हैं और रविवार रात के बाद से कोई नया मामला नहीं आया है. उन्होंने क्षेत्र की राज्य सरकारों, मुख्यमंत्रियों और अपने मंत्रालय के अधिकारियों और परिषद को बेहतरीन समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी जिससे यह संभव हो सका है.
केंद्रीय मंत्री ने की स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल और संक्रमण के प्रबंधन के लिए नयी स्वास्थ्य परियोजनाओं के संबंध में मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों से मिले प्रस्तावों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की बैठक में बोले विजय रूपाणी, धीरे-धीरे खत्म किया जाए लॉक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Coronavirus in India, Jitendra Singh, Lockdown, North East