वैक्सिनेशन में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी एंटी कोविड-19 टीके की 1.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिन में 48 लाख और खुराकें दी जाएंगी. केंद्र ने नि:शुल्क श्रेणी और सीधी खरीद के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें मुहैया कराई हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 23 मई तक बर्बाद हुए टीकों समेत 20,00,08,875 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है. मंत्रालय ने कहा है कि 'राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों को देने के लिए अब भी 1.80 करोड़ से ज्यादा (1,80,43,015) खुराकें हैं.'
मंत्रालय के अनुसार, टीके की 48 लाख से ज्यादा (48,00,650) खुराकें भी आने वाली है और अगले तीन दिन में केंद्रशासित राज्यों को सौंप दी जाएंगी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र एंटी कोविड-19 टीके नि:शुल्क मुहैया कराने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों का सहयोग कर रहा है. इसके अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा टीके की सीधी खरीदारी के लिए भी मदद की जा रही है.
आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हो गया. 16 जनवरी से शुरू होने वाले भारत में वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में 18-44 साल की उम्र के लोगों को 1 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगाई गई है. देश में अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी भी मौजूद है.
देश में कोरोना के हालात
बीते 24 घंटों के दौरान भारत में COVID-19 संक्रमण के 2,22,315 नए मामले आए और 4,454 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,67,52,447 हो गया और कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है. फिलहाल भारत दुनिया का तीसरा वो देश बन चुका है, जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया हो.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Update News, Coronavirus vaccine india, India Coronavirus Vaccination
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ