नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में चुनावी घमासान (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई जी-जान लगाते हुए चुनाव जीतने के प्रयासों में लगा हुआ है. इसमें नेताओं से लेकर उनके समर्थन हर कोई शामिल है. ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक चूरन बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गली-गली में घूमकर चूरन बेचने वाला शख्स लोगों को चूरन बेचने के साथ साथ मोदी और योगी सरकार की तारीफें भी कर रहा है. यह शख्स अनोखे अंदाज में कही गई अपनी कविता में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उसकी प्रशंसा कर रहा है. ये बुजुर्ग अपनी कविता में बता रहे हैं कि मेरा घर बन गया और मेरा हेल्थ कार्ड आ गया. साथ ही वह लोगों को भी भाजपा का समर्थन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि- उत्तर प्रदेश के इन महाशय का सिर्फ़ चूर्ण ही दिलखुश नहीं है, इनकी कविता भी आपके दिल में उतर जाएगी… सुनिए तो सही
उत्तर प्रदेश के इन महाशय का सिर्फ़ चूर्ण ही दिलखुश नहीं है, इनकी कविता भी आपके दिल में उतर जाएगी…
सुनिए तो सही 👇🏻 pic.twitter.com/3RUezwt68g
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 18, 2022
इससे पहले अनुराठ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ”समाजवादी पार्टी में वे जाते हैं जो दंगा करते हैं और भाजपा में वे शामिल होते हैं जो दंगाइयों को पकड़ते हैं। सपा के समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल (जमानत).”
वहीं ठाकुर ने अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag thakur, Assembly elections, Uttar Pradesh Elections
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम
PHOTOS: गर्मी में सर्दी का एहसास, लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से 0 डिग्री पहुंचा पारा
Cannes 2022 से सामने आया नरगिस फाखरी का गॉर्जियस लुक, रेड कार्पेट पर 'डिज्नी की राजकुमारी' की तरह बिखेरा जलवा