लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से कम हो रही है. साथ ही सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या घटकर 41,214 रह गई है, जो हमारे 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75% कम है. आज यानि रविवार को 1,908 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5% फीसदी हैं.
UP के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में रिकवरी रेट 96.4% हो गया है. शनिवार को प्रदेश में 140 लोगों की मौत दर्ज़ की गई थी. कल दैनिक पॉजिटिविटी की दर 0.6% थी. शुरु से अब तक प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी 3.4% है.
ACS अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हर ज़िले में कुछ वैक्सीनेशन सेंटर अभिभावक स्पेशल के रूप में बनाए जा रहे हैं. इन पर केवल वे ही वैक्सीनेशन करा सकेंगे. जिनके बच्चे 12 साल से छोटे हैं. इसमें स्लाॅट बुक तभी कराएं, जब आपके बच्चे 12 साल से छोटे हों. वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चे का भी पहचान पत्र मांगा जाएगा.
एक जून से अनलॉक होगा यूपी, लेकिन धीरे-धीरे
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी. 600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार, साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी. 55 जिलों को छूट मिलेगी. लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी.
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी. इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे.
यूपी सरकार ने जारी किए निर्देश
1 जून सुबह सात बजे से अग्रिम आदेश तक कोरोना कर्फ़्यू तमाम गतिविधियों के साथ लागू रहेगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोई राहत नहीं होगी. वीकेंड लॉकडाउन पूरे प्रदेश में जारी रहेगा.- प्रदेश के सभा बाज़ार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर खुले रहेंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cm yogi adityanath news, UP Corona Patient, UP Corona Update
FIRST PUBLISHED : May 30, 2021, 16:31 IST