लद्दाख (Ladakh) में चीन (China) से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात रहने वाले सैनिकों को ठंड से बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत भारतीय सैनिकों को ठंड में शून्य से नीचे के तापमान में भी गर्म रखने के लिए अमेरिका (United States) से खास कपड़े मंगाए गए हैं. इन्हें सैनिकों को दिया जा रहा है. साथ ही अमेरिका से मंगाई गई सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें भी सैनिकों को दी जा रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सैनिकों को अमेरिका से मिलने वाले ये कपड़े और राइफलें भारत आने शुरू हो गए हैं. बुधवार को सैनिकों ने इनका पहनकर जांचा भी. माना जा रहा है कि यह अमेरिकी कपड़े शून्य से कहीं अधिक नीचे के तापमान को झेलने में सक्षम हैं. इन खास कपड़ों के साथ जूते भी हैं.
जानकारी के मुताबिक चीन से तनाव के बीच एलएसी पर अभी भारतीय सेना के करीब 90 हजार जवान तैनात हैं. यहां भारतीय सेना की दो अतिरिक्त डिवीजनों की तैनाती है. ऐसे में यहां तैनात सैनिकों के लिए ठंड को देखते हुए 30 हजार ऐसे कपड़ों की जरूरत थी.
गर्म कपड़ों के साथ ही अमेरिका से सैनिकों के लिए सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें भी मंगाई गई हैं. इनका पहला बैच पूर्वी लद्दाख में अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों को दिख गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 07:36 IST