(ममता त्रिपाठी)
लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में पर्यावरण संरक्षण भी अहम रहा है. अपने पहले कार्यकाल में उनकी कोशिश थी कि प्रदेश में हरियाली को बढ़ाया जाए. इसके लिए रिकार्ड संख्या में पूरे प्रदेश में पौधारोपण का कार्यक्रम चलता रहा. वन महोत्सव के दौरान वह हर साल अपना ही रिकार्ड तोड़ते रहे. अभी तक योगी सरकार 101.5 करोड़ पौधे लगा चुकी हैं. अब सरकार ने 26 सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना बनाई है. राज्य में हरित क्षेत्र बढ़ाने के मकसद से ये सिटी फॉरेस्ट प्रदेश के 13 शहरी क्षेत्रों में विकसित किए जाएंगे.
योजना के प्रथम चरण के तहत जिन 13 शहरों में ये वन विकसित किए जाने की योजना है, उनमें प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर भी शामिल है. इनके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर-देहात, औरैया, हरदोई, हाथरस, इटावा, रायबरेली, मुरादाबाद और अमरोहा में इस तरह के हरित इलाकों का विकास किया जाएगा. सरकार ने 6 महीने के भीतर इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर सिटी फरेस्ट के लिए केन्द्र की ओर से निर्धारित 2 करोड़ रुपये की धनराशि में से 1.40 करोड़ रुपये राज्य सरकार को जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही सम्बंधित जिलों को काम करने के लिए पैसा उपलब्ध करा दिया जाएगा. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस होता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना की शुरुआत उसी दिन कर सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बढ़ते तापमान, गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए योगी सरकार की इस योजना के जरिए मंशा है कि पर्यटकों को प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट का नया विकल्प तो मिलेगा ही, साथ ही इनसे इलाके में ईको टूरिज्म का भी विस्तार होगा. स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
बताया जा रहा है कि ये वन क्षेत्र बाउंड्री से घिरे होंगे. इनमें स्मृति वन, आरोग्य वाटिक, नक्षत्र वाटिका और हरिशंकरी वाटिका बनाई जाएगी, जहां तमाम तरह की सजावटी झाड़ियां, औषधीय व फूलों के पौधे लगाए जाएंगे ताकि लोगों को प्रकृति का आनंद मिल सके. इस अभियान से लोग ज्यादा संख्या में जुड़ सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री की पहल पर गंगा के किनारे अपने पूर्वजों के नाम पर पौधारोपण जैसी योजनाएं शुरू की गई है. गंगा वन, नक्षत्र वाटिका, गृह वाटिका, राम वनगमन मार्ग पर प्राचीन ग्रन्थों में वर्णित पौधे लगाए गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi Adityanath, Uttar pradesh news
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम