दिल्ली में उत्तर प्रदेश का मिनी सचिवालय बनकर तैयार हो गया है. (फोटो- News18 )
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आपने यूपी सरकार का सचिवालय देखा और सुना होगा. वहीं वर्षों बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी यूपी सरकार का मिनी सचिवालय तैयार हो गया है. यह सचिवालय नई दिल्ली के किदवई नगर इलाके में है, जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. साथ ही इंट्री करते ही आपको यूपी की सांस्कृतिक विरासत अयोध्या, काशी, मथुरा की झलकियां भी मिलेंगी. उत्तर प्रदेश सरकार के दिल्ली में कई विभाग संचालित हैं. अभी इनके दफ्तर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हैं. इसको लेकर प्रशासनिक कार्यों में काफी दिक्कतें आती हैं.
अफसरों को समन्वय बनाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दिल्ली में बैठकों के दरम्यान अफसरों को अलग-अलग स्थान से एक जगह आना पड़ता है. वही अब कुछ ही दिनों में किदवई नगर की हाईटेक बिल्डिंग में सभी दफ्तर शिफ्ट हो जाएंगे. दिल्ली के किदवई नगर में nbcc बिल्डिंग यूपी सरकार का नया ठिकाना बन गई है. इस बहुमंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर यूपी सरकार के दफ्तर शिफ्ट होंगे. इसको उत्तर प्रदेश सरकार ने लीज पर लिया है. वहीं राजकीय निर्माण निगम ने दफ्तरों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया है. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम व अन्य मीटिंग्स हॉल भी हैं.
ये विभाग नए भवन में हुए शिफ्ट
nbcc बिल्डिंग में रेजीडेंट कमिश्नर, टूरिज्म डिपार्टमेंट, इन्वेस्टमेंट डिपार्टमेंट शिफ्ट हो गए हैं. इसके साथ ही फाइनेंस डिपार्टमेंट, लॉ डिपार्टमेंट, इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट भी जल्द शिफ्ट होंगे. अभी तक यह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में थे. करीब 21 हजार फीट में यह मिनी सचिवालय तैयार किया गया है.अन्य विभागों को दो माह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Uttar Pradesh Government, Uttar pradesh latest news
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!