होम /न्यूज /राष्ट्र /वर्सोवा बीच हादसा: तीसरे बच्चे का शव बरामद, गणपति विसर्जन के दौरान डूबे थे 5 लोग

वर्सोवा बीच हादसा: तीसरे बच्चे का शव बरामद, गणपति विसर्जन के दौरान डूबे थे 5 लोग

लापता हुए बच्चों की तलाश के लिए फ्लड रेस्क्यू टीम, लाइफ ब्वाय और मनीला रोप का सहारा लिया गया था. (फोटो: ANI/Twitter)

लापता हुए बच्चों की तलाश के लिए फ्लड रेस्क्यू टीम, लाइफ ब्वाय और मनीला रोप का सहारा लिया गया था. (फोटो: ANI/Twitter)

Versova beach accident: बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने सोमवार को कहा था कि वर्सोवा बीच पर गणपति विसर्जन के दौरान कु ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. गणपति मूर्ति विसर्जन (Ganpati Idol Immersion) के दौरान मुंबई के वर्सोवा बीच पर लापता हुए तीनों लोगों की तलाशी प्रक्रिया पूरी हो गई है. पुलिस ने मंगलवार सुबह तीसरे और अंतिम व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया. सोमवार को हुए हादसे में कुल पांच बच्चे डूब गए थे. हालांकि, इनमें से दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया था. अन्य तीन बच्चों के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था.

    वर्सोवा बीच पर डूबे अंतिम व्यक्ति का शव भी मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिसकर्मी मनोज वी पोहांकर ने जानकारी दी, ‘स्थानीय लोग बगैर अनुमति के यहां आ गए थे, क्योंकि वर्सोवा बीच पर विसर्जन की पाबंदी थी. हमारी टीम डूबे हुए बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर के साथ आई.’ उन्होंने बताया था, ‘दो को बचा लिया गया था और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया था. तीन अन्य लोगों के लिए बचाव कार्य जारी है.’

    बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने सोमवार को कहा था कि वर्सोवा बीच पर गणपति विसर्जन के दौरान कुल पांच बच्चे डूब गए थे. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता हुए बच्चों की तलाश के लिए फ्लड रेस्क्यू टीम, लाइफ ब्वाय और मनीला रोप का सहारा लिया गया था. जानकार लगातार डूबने वाले क्षेत्र के आसपास नाव के जरिए तलाशी कर रहे थे.

    कोरोना के चलते पाबंदियों में पूरा हुआ विसर्जन
    भाषा के अनुसार, रविवार को स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार लगातार दूसरे साल बेहद कड़ी पाबंदियों के साथ गणेश उत्सव मनाया गया. उन्होंने बताया कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में 73 प्राकृतिक जल स्रोतों में गणपति विसर्जन की पूरी व्यवस्था की गई है. अधिकारी ने जानकारी दी कि बीएमसी ने विसर्जन को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक जल स्रोत वाले विसर्जन स्थलों पर 715 लाइफ गार्ड तैनात किए थे. स्थानीय निकाय ने 338 निर्मल कलश (जिनमें फूल आदि अन्य पूजन सामग्री एकत्र की जाती है), 182 निर्मल वाहन, 185 नियंत्रण कक्ष, 144 प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों और 39 एम्बुलेंस की व्यवस्था की थी.

    Tags: Ganpati Idol Immersion, Mumbai News, Versova Beach

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें