होम /न्यूज /राष्ट्र /Rising India: भारत दुनिया का सबसे बेहतरीन लोकतंत्र, अपनी न्याय व्यवस्था पर गर्व; VP धनखड़ की 10 बड़ी बातें

Rising India: भारत दुनिया का सबसे बेहतरीन लोकतंत्र, अपनी न्याय व्यवस्था पर गर्व; VP धनखड़ की 10 बड़ी बातें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, पीएम मोदी की मन की बात सफल रही है, इसका लोगों से सहज जुड़ाव है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, पीएम मोदी की मन की बात सफल रही है, इसका लोगों से सहज जुड़ाव है.

Rising India Summit: उपराष्ट्रपति ने न्यूज18 के कार्यक्रम राइजिंग इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘अपने नायकों के सम्मान ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. न्यूज़18 नेटवर्क अपने चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ (Rising India Summit 2023) को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ का अनावरण किया. ये कॉफी टेबल बुक में उन लोगों के बारे में है, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तमाम संस्करणों में कर चुके हैं.

उपराष्ट्रपति ने न्यूज18 के कार्यक्रम राइजिंग इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘अपने नायकों के सम्मान के रूप में आइए हम अपने इतिहास पर गर्व करने और भारतीय होने पर गर्व करने का संकल्प लें.राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. अनावरण की जाने वाली कॉफी टेबल का विषय बहुत उपयुक्त है. मैं इसे चुनने का साहस करने के लिए राहुल (नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी) की तारीफ करता हूं.’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, पीएम मोदी की मन की बात सफल रही है, इसका लोगों से सहज जुड़ाव है.
उपराष्ट्रपति ने कहा, हम दुनिया के सबसे कार्यात्मक लोकतंत्र हैं और इसके बारे में कोई संदेह नहीं है. हमारे नायकों के सम्मान के लिए, आइए अपने इतिहास पर और भारतीय होने पर गर्व करने का संकल्प लें. राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता.'
धनखड़ ने कहा कि भारत प्रगति पथ पर है और तेजी के साथ आगे बढ़ रहा, इसे कोई नहीं रोक सकता. उपराष्ट्रपति ने कहा, दुनिया आज भारत के उदय की गवाही दे रही है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.
उपराष्ट्रपति ने कहा, भारत के लोकतंत्र पर दुनिया का कोई दूसरा देश सवाल नहीं उठा सकता, दुनिया में कोई दूसरा देश भारत के जितना लोकतांत्रिक ढंग से नहीं बढ़ा है.
धनखड़ ने कहा, कुछ लोग भारत की छवि को खराब करने के लिए कुटिल अभियान में लगे हुए हैं, जो इस काम में लगे हुए हैं उन्हें खुद को देखना चाहिए. इन मनगढ़ंत और भयावह अभियानों को मीडिया को उजागर किया जाना चाहिए.
उपराष्ट्रपति ने कहा, हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि किसानों को सीधे उनके खातों में पैसा पहुंचेगा. इस प्रक्रिया में बिचौलिए खत्म हो चुके हैं. हम अपने पूर्व औपनिवेशिक शासक यूनाइटेड किंगडम को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, अगर कोई कहता है कि हम अलग हैं, उसके लिए कोई लोकतंत्र नहीं है. कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर बीमारी से नहीं लड़ता है.
जगदीप धनखड़ ने कहा, भ्रष्टाचार के मुद्दों को एक व्यक्ति विशेष के हित में कैसे देखा जा सकता है. भ्रष्टाचार के मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से कैसे देखा जा सकता है.
उपराष्ट्रपति ने कहा, लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि वह कानून से ऊपर है और कानून की पहुंच से बाहर है. हमारे देश में एक प्रभावी सरकार है…विदेश मंत्री ने देश और विदेश के मुद्दों पर विचार किया है. हमारी संवैधानिक संस्थाओं की रीढ़ की हड्डी मजबूत है और वे स्वतंत्र हैं. हमें न्याय व्यवस्था पर गर्व है.
उपराष्ट्रपति ने न्यूज18 के कार्यक्रम राइजिंग इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में वास्तविक नायकों पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में यह एक मार्की इवेंट है जो वास्तविक नायकों पर केंद्रित है. इवेंट मैनेजमेंट एक व्यक्ति को एक स्थिति में ला सकता है, लेकिन हम असली नायकों के बारे में बात कर रहे हैं … भारत का उदय अजेय है.’

Tags: Jagdeep Dhankhar, News18 Rising India Summit, Rising India

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें