उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, पीएम मोदी की मन की बात सफल रही है, इसका लोगों से सहज जुड़ाव है.
नई दिल्ली. न्यूज़18 नेटवर्क अपने चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ (Rising India Summit 2023) को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ का अनावरण किया. ये कॉफी टेबल बुक में उन लोगों के बारे में है, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तमाम संस्करणों में कर चुके हैं.
उपराष्ट्रपति ने न्यूज18 के कार्यक्रम राइजिंग इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘अपने नायकों के सम्मान के रूप में आइए हम अपने इतिहास पर गर्व करने और भारतीय होने पर गर्व करने का संकल्प लें.राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. अनावरण की जाने वाली कॉफी टेबल का विषय बहुत उपयुक्त है. मैं इसे चुनने का साहस करने के लिए राहुल (नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी) की तारीफ करता हूं.’
.
Tags: Jagdeep Dhankhar, News18 Rising India Summit, Rising India
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी