केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्टर राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की. (फोटो- Video Grab)
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली में बहुचर्चित फिल्म RRR फेम एक्टर राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ‘Natu Natu’ के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि ‘भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि ‘नाटू नाटू’ गीत ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है. यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों की जुबान पर है. टीम आरआरआर को बधाई.
फिल्म RRR फेम नाटू- नाटू सांग पूरे दुनिया में तहलका मचा रहा है. ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनियाभर के लोग नाटू-नाटू पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब और फिर ऑस्कर में अवॉर्ड जीतने के बाद यह सांग हर भारतीय संगीत प्रेमी के लिए ऐतिहासिक हो गया है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah met RRR fame actor Ram Charan and his father Chiranjeevi in Delhi. Home Minister congratulated them after ‘Naatu Naatu’ won Oscars pic.twitter.com/Tumzecmzev
— ANI (@ANI) March 17, 2023
पारंपरिक रेशम का स्टोल देकर सम्मानित किया
जब इस सांग को अवॉर्ड की घोषणा हुई यह हर हिन्दुस्तानी के लिए ये गौरव का पल था जब विदेशी धरती पर नाटू-नाटू की धूम मची. शुक्रवार को राम चरण ने गृह मंत्री अमित शाह को फूलों का गुलदस्ता और पारंपरिक रेशम की स्टोल भेंट किया. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राम चरण को हार्दिक बधाई दी और उन्हें लाल रेशमी स्टोल से भी सम्मानित किया. राम चरण शुक्रवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उनके नाम और फोटो वाले बैनर- पोस्टर्स लिए उनके फैंस बहुत देर से उनका इंतजार कर रहे थे. एयरपोर्ट पर उनके साथ उनकी पत्नी उपासना भी नजर आईं. एक्टर राम चरण ने एयरपोर्ट पर कभी फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो कभी हाथ जोड़कर सभी का आभार माना. वे कार की सनरूफ से बाहर निकले और फैंस से मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Home Minister Amit Shah, गृह मंत्री अमित शाह