4 दिसंबर को गीतकार प्रसून जोशी का लिखा भारतीय नौसेना का नया गान लॉन्च किया गया. फोटोः @prasoonjoshi_
नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में नौसेना दिवस के मौके पर नए नौसेना गान को लॉन्च किया गया. इस जोशीले नौसेना गान को मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है. ये नया गान सुनने वाले हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना उमड़ने लगती है. इस नौसेना गान को शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है. इस गान का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. वहीं, वीडियो निर्देशन संजीव सिवान और दीप्ति पिल्लई सिवान ने किया है.
प्रसून जोशी के लिखे इस जोशीले नौसेना गान ‘कॉल ऑफ द ब्लू वॉटर्स’ के बोल कुछ इस तरह हैं:-
इस साल पहली बार नौसेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर मनाया गया है. शंकर महादेवन ने अपने सहयोगी एहसान और लॉय के साथ लाइव परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान मशहूर गीतकार और नौसेना गान लिखने वाले प्रसून जोशी भी मंच पर मौजूद थे.
राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू रामकृष्ण समुद्र तट पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थीं. नौसेना अध्यक्ष और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के अलावा नौसेना के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने गान को पूरे जोश से गा रहे शंकर महादेवन का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान भारतीय नौसेना बैंड ने नौसेना गान में संगीत दिया.
क्यों मनाया जाता है नौसेना दिवस
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ में नौसेना की उपलब्धियों को याद करने के लिए देश हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाता है. इस साल पहली बार नौसेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया. विशाखापत्तनम के तीन लाख से अधिक नागरिकों ने आरके बीच पर ये खुला समारोह देखा.
इस साल जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ ‘अमृत काल’ मना रहा है, तो भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर के मौके पर ‘संचालनात्मक प्रदर्शन’ के माध्यम से भारत की लड़ाकू शक्ति और क्षमता का प्रदर्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Navy, President Draupadi Murmu