वीडियो ग्रैब
वीडियो के जरिये दावा किया गया कि आरोपी महिला ने कुछ लड़कों को इकट्ठा कर कहा कि सामने जो लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर बैठी हैं उनके साथ बलात्कार किया जाना चाहिए.छोटे कपड़े पहनकर लड़कियां रेप के लिए उकसाती हैं.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: मनचलों ने की नाबालिग से छेड़खानी, विरोध करने पर पहले पीटा फिर बनाया VIDEO
शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि - जब महिला से हमने ऐसा कहने के लिए माफी मांगने की बात की तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उसने पुलिस बुलाने की धमकी और चली गई.'
यह भी पढ़ें: बीच बाजार पुलिस की दबंगई, युवक को जबरन उठाकर गाड़ी में ठूंसा
यह भी पढ़ें: नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, DGP बोले- हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे
समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई थी. शिवानी ने फेसबुक पर लिखा है- 'दोस्तों, आज मेरे दोस्तों और मुझे, महिला ने एक रेस्तरां में एक छोटे कपड़े पहनने के लिए परेशान किय. इस अधेड़ महिला क आप वीडियो देखेंगे तो रेस्तरां में इसने सात पुरुषों को हमारे साथ बलात्कार करने के लिए कहा क्योंकि उसने महसूस किया कि हम इसे छोटे कपड़े पहनने के कारण इसके लायक था.'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Crime report, Delhi news, Gurugram, Rape, Viral video