श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग के ढह (Tunnel Collapse) जाने वाले स्थल पर भूस्खलन होने से राहत और बचाव कार्य रुक गया. यहां पहाड़ का एक हिस्सा अचानक गिर गया. बारिश की वजह से पत्थर गिरने की सूचना के बाद पहाड़ का एक हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा मलबे में फंसे 9 श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था.
आईटीबीपी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, शाम करीब 4.40 बजे भूस्खलन की एक ताजा घटना और बारिश की वजह राहत और बचाव कार्य को प्रभावित हो गया. अब घटना स्थल पर पड़े पत्थरों को साफ करने के लिए काम किया जा रहा है.
#WATCH | A portion of a mountain falls apart in the Makerkote area at Jammu–Srinagar National Highway in Ramban near the site of the recuse operation, where a part of an under-construction tunnel collapsed late last night pic.twitter.com/SAjDhwFgol
— ANI (@ANI) May 20, 2022
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें निर्माणाधीन स्थल के पास पहाड़ के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है. रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम ने कहा कि, पहाड़ का अचानक गिरना अप्रत्याशित था और बचाव अभियान को लगभग 17 घंटे तक प्रभावित किया. इस घटना में दोनों मशीनें फंस गईं. आंधी और तूफान के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ और 16-17 घंटे बर्बाद हो गए.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
बता दें कि, गुरुवार रात करीब 10.15 बजे रामबन में खूनी नाले के पास हाईवे पर टी3 की ऑडिट टनल ढह गई. जिससे वहां काम कर रहे सरला कंपनी के 11-12 मजदूर फंस गए. रामबन और रामसू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव अभियान आधी रात को शुरू हुआ और फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए रॉक ब्रेकर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Landslide, Tapovan Tunnel
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?