कर्नाटक में छात्र-प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो गया है. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
बेंगलुरू. कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाके में एक मुस्लिम छात्र को क्लास के दौरान आतंकवादी से तुलना करने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर बवाल हो गया है. प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा कि, ‘ओह, तुम कसाब जैसे हो.’ इस घटना के वीडियो के वायरल (Viral Video) होने पर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को तुरंत सस्पेंड कर दिया है. हालांकि प्रोफेसर ने घटना पर माफी मांगी और कहा कि छात्र उनके बेटे जैसा है.
इस वीडियो में प्रोफेसर के आतंकवादी कहने पर छात्र नाराज हो जाता है और कहता है कि आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? इस पर प्रोफेसर कहते हैं कि यह मजाक में कहा गया था, लेकिन छात्र फिर आपत्ति करता है और कहता है कि यह मजाकिया अंदाज में नहीं था. वीडियो में छात्र कहता है कि ’26/11 कोई मजाक नहीं है, मुस्लिम होना और इस देश में ऐसी चीजों का सामना करना मज़ेदार नहीं है.’ इस पर प्रोफेसर कहते हैं कि मुझे माफ कर दो, सॉरी. तुम मेरे बेटे के बराबर हो.
इस पर छात्र कहता है कि ‘ क्या आप अपने बेटे के साथ भी ऐसा व्यवहार करते ? क्या आप उसे क्लास में सबके सामने एक आतंकवादी के रूप में पुकारते? छात्र ने प्रोफेसर से कहा कि केवल सॉरी कह देना मदद नहीं करेगा. सर यह धारणा नहीं बदलता है कि आप यहां अपने आप को कैसे प्रजेंट करते हैं.
Listen till end…
Look at this teacher telling Muslim student ‘T’😡😡😡
And ‘M’ guy told him off….. pic.twitter.com/e8utwrhLGO— Rukunuddin BaibarS (@Niceman131313) November 27, 2022
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, लोगों प्रोफेसर साहब की लगाई क्लास
इस वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सूत्रों ने कहा कि इस घटना के बाद प्रोफेसर और छात्र के बीच एक बार फिर चर्चा हुई और प्रोफेसर ने व्यक्तिगत माफी भी मांगी. दोनों के बीच मामला सुलझ जाने की बात कही गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यूजर्स ने प्रोफेसर साहब की क्लास लगा दी है. लोगों का कहना है कि स्टूडेंट को आतंकवादी कहना, बिलकुल ठीक नहीं है और यह एक प्रोफेसर को शोभा नहीं देता है. हालांकि छात्र का कहना है कि इसे एक गलती मानकर भूल जाना ही बेहतर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karnataka, Social media, Viral video