नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई है. इस मामले पर राज्य की सत्तासीन पार्टी बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो शिवसेना के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. वीडियो के मुताबिक नारायण राणे की गिरफ्तारी का आदेश परिवहन मंत्री अनिल परब ने दिया था.
वायरल वीडियो में परिवहन मंत्री अनिल परब आदेश देते नजर आ रहे हैं कि बिना किसी देरी को नारायण राणे को गिरफ्तार किया जाए. वीडियो में परब यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं हेलो, तुम लोग क्या कर रहे हो? तुम्हें यह करना पड़ेगा. अब तक हिरासत में लिया या नहीं? वह किसके आदेश का इंतजार कर रहे हैं? हाईकोर्ट और स्पेशल कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करो. अनिल परब के साथ में ही बैठे शिवसेना विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस ने अब तक राणे को हिरासत में नहीं लिया है. अनिल परब ने फिर आगे बताया कि वे अपने घर में बैठे हैं और चारों तरफ से पुलिस का पहरा है. जब पुलिस अंदर गई तो हाथापाई हुई. अब पुलिस उन्हें बाहर लेकर निकलेगी.
देखें VIDEO…
हालांकि इसी दौरान पत्रकारों ने जब बर्फ से नारायण राणे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे पूरी जानकारी नहीं है और अभी हम कुछ नहीं कह सकते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Uddhav Thackeray, Narayan Rane, Uddhav Government, Uddhav thackeray