होम /न्यूज /राष्ट्र /मोबाइल पर VIDEO बना रही थी लड़की, तभी बाइक पर आए दो लड़के और... कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

मोबाइल पर VIDEO बना रही थी लड़की, तभी बाइक पर आए दो लड़के और... कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुचिका दोस्तों के एक ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रही थीं तभी फोन छीनने की कोशिश की गई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुचिका दोस्तों के एक ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रही थीं तभी फोन छीनने की कोशिश की गई

Crime News: घटना का वीडियो ट्विटर पर बैंगलोर 360 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दो चोर कंटेंट क्रिएटर से फोन छीन ...अधिक पढ़ें

बेंगलुरु. बाइक सवार दो चोरों के मोबाइल की चोरी करने की घटना एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के फोन में कैद हो गई. ये दोनों फोन छीनने की कोशिश कर रहे थे. ये फोन बेंगलुरु की रहने वाली एक कॉन्टेट क्रिएटर का था जो कि उस समय वीडियो ही बना रही थी. घटना का वीडियो ट्विटर पर बैंगलोर 360 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दो चोर कंटेंट क्रिएटर से फोन छीनने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्रियेटर का नाम रुचिका है. यह घटना रविवार को उस समय हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ गुफा रेस्तरां के बाहर एक वीडियो बना रही थी.

रुचिका ने इस घटना के बारे में लिखा- जैसा कि हम कॉन्टेंट क्रियेटर हैं और हम नियमित तौर पर रेस्तरां के लिए इस तरह के वीडियो शूट कर रहे थे जब इन दो लड़कों ने मेरे हाथ से मेरा फोन छीनने की कोशिश की. मैंने तेजी से अपना फोन खींच लिया जिससे वे इसे छीन नहीं पाए.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुचिका दोस्तों के एक ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रही थीं, तभी स्कूटर सवार दो लोगों ने उनका फोन छीनने की कोशिश की. वह जल्दी से अपना हाथ नीचे खींचकर अपने फोन को बचाने में सफल रहीं.

ट्वीट के मुताबिक, घटना रविवार को बेंगलुरु के जयानगर में गुफा रेस्तरां के बाहर हुई. रुचिका ने अपने वीडियो में कहा कि बाइक सवार युवक दूर से उन्हें देख रहे थे और मौका पाते ही उन्होंने धावा बोल दिया.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, बेंगलुरु शहर की पुलिस ने सबसे पहले घटना की सही जगह और विवरण और संपर्क नंबर के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने वीडियो में दिख रहे मोबाइल छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Tags: Bengaluru, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें