वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुचिका दोस्तों के एक ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रही थीं तभी फोन छीनने की कोशिश की गई
बेंगलुरु. बाइक सवार दो चोरों के मोबाइल की चोरी करने की घटना एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के फोन में कैद हो गई. ये दोनों फोन छीनने की कोशिश कर रहे थे. ये फोन बेंगलुरु की रहने वाली एक कॉन्टेट क्रिएटर का था जो कि उस समय वीडियो ही बना रही थी. घटना का वीडियो ट्विटर पर बैंगलोर 360 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दो चोर कंटेंट क्रिएटर से फोन छीनने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्रियेटर का नाम रुचिका है. यह घटना रविवार को उस समय हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ गुफा रेस्तरां के बाहर एक वीडियो बना रही थी.
रुचिका ने इस घटना के बारे में लिखा- जैसा कि हम कॉन्टेंट क्रियेटर हैं और हम नियमित तौर पर रेस्तरां के लिए इस तरह के वीडियो शूट कर रहे थे जब इन दो लड़कों ने मेरे हाथ से मेरा फोन छीनने की कोशिश की. मैंने तेजी से अपना फोन खींच लिया जिससे वे इसे छीन नहीं पाए.
A follower ruchika writes:
As we are content creators and we were regular shooting content for the restaurant when these two boys approached and tried to snatch my phone from my hand , luckily I pulled my phone down at that point , preventing him from snatching it.@BlrCityPolice pic.twitter.com/RALPqQlTVT— Bangalore 360 (@bangalore360_) March 27, 2023
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुचिका दोस्तों के एक ग्रुप के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रही थीं, तभी स्कूटर सवार दो लोगों ने उनका फोन छीनने की कोशिश की. वह जल्दी से अपना हाथ नीचे खींचकर अपने फोन को बचाने में सफल रहीं.
ट्वीट के मुताबिक, घटना रविवार को बेंगलुरु के जयानगर में गुफा रेस्तरां के बाहर हुई. रुचिका ने अपने वीडियो में कहा कि बाइक सवार युवक दूर से उन्हें देख रहे थे और मौका पाते ही उन्होंने धावा बोल दिया.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, बेंगलुरु शहर की पुलिस ने सबसे पहले घटना की सही जगह और विवरण और संपर्क नंबर के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने वीडियो में दिख रहे मोबाइल छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
.
Tags: Bengaluru, Crime News
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक