नई दिल्ली. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के दौरान देश के तमाम इलाकों से दिलचस्प वाकये सामने आ रहे हैं. इनमें टीका लगवाने से बचने के लिए कोई पेड़ पर चढ़ जा रहा है, तो कोई स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) से लड़-भिड़ रहा है. इसी तरह का एक मामला अभी उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia, Uttar Pradesh) से सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें एक नाविक कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी (Health Worker) से पहले बहस करता दिखाई दे रहा है. फिर मौके से भागने की कोशिश करता है और पकड़ने के लिए उसके नजदीक गए लोगों से धक्का-मुक्की भी. इस वीडियो के साथ यह भी बताया गया है कि एक अन्य व्यक्ति कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवाने से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. इस बाबत रेवती के विकासखंड अधिकारी (BDO) ने इस वायरल वीडियो के जवाब में बताया कि दोनों व्यक्तियों को बाद में टीका लगवाने के लिए मना लिया गया था. उन्हें उसी दौरान टीका लगाया भी गया है.
यहां देखिए वीडियो
#WATCH Boatman refuses to take vaccine, mishandles a health care worker
He was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine. In another instance,a man climbed tree but took the vaccine eventually: Atul Dubey,Block Dev Officer,Reoti
(Source: Viral video) pic.twitter.com/fVk5BGbP46
— ANI (@ANI) January 20, 2022
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश से भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां एक बच्ची टीका लगवाने से बचने के लिए पेड़ पर जा चढ़ी थी. उसे बड़ी मुश्किल से मनाया गया. याद दिलाते चलें कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों का भी टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो चुका है.
इस तरह के मामलों में ट्विटर यूजर्स भी तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘स्वास्थ्यकर्मियों को ऐसे लोगों को छोड़ ही देना चाहिए. इन्हें टीका लगाने के लिए इतनी मेहनत क्यों करनी?’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘गांव वालों को लगता है कि टीका लगवाने के बाद 2-3 साल में मर जाएंगे.’ एक यूजर ने तो सरकार पर ही सवाल उठा दिया. उसने पूछा, ‘सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि टीका लगवाना अनिवार्य नहीं है. किसी की मर्जी के बिना उसे टीका नहीं लगाया जा सकता. तो फिर ऐसी जोर-जबर्दस्ती क्यों? क्या सरकार झूठ बोल रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccination, Corona Virus, Hindi news
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी