होम /न्यूज /राष्ट्र /VIDEO: शादी की अनोखी रस्म, सास दूल्हे को देती है सिगरेट और ससुर है सुलगाता, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैरान

VIDEO: शादी की अनोखी रस्म, सास दूल्हे को देती है सिगरेट और ससुर है सुलगाता, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैरान

दुल्हन के माता-पिता ने सिगरेट जलाकर किया दूल्हे का स्वागत. (News18)

दुल्हन के माता-पिता ने सिगरेट जलाकर किया दूल्हे का स्वागत. (News18)

Bride Parents Lighting a Cigarette for Groom: वैसे तो भारत में होने वाली शादियां बहुत पुराने और भव्य रीति-रिवाजों से भर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें दुल्हन के माता-पिता सिगरेट जलाकर दूल्हे का स्वागत करते हैं.
इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन के माता-पिता अनोखे अंदाज में दूल्हे का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. शादी के वीडियो के वायरल (Viral Video) का कारण सही है या नहीं, इसे हर कोई अपने हिसाब से तय करने के लिए आजाद है. मगर इसमें दुल्हन के माता-पिता को शादी के दिन दूल्हे के लिए सिगरेट जलाकर उसका स्वागत करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर ब्लॉगर जूही के पटेल (Joohi K Patel) ने शेयर किया है.

इस वायरल वीडियो में दूल्हे को सोफे पर बैठा देखा जा सकता है. इसमें उसके ससुर और सास उसके लिए सिगरेट जला रहे हैं. जूही एक शादी में मेहमान थी, जहां उन्होंने इस रस्म को होते देखा. उन्होंने लिखा कि अभी-अभी शादी की एक नई परंपरा देखी है. जिसमें सास दूल्हे का स्वागत मिठाई के साथ बीड़ी और पान के साथ करती हैं. बाद में उन्होंने एक डिस्क्लेमर जोड़ा और पोस्ट में लिखा कि यह दक्षिण गुजरात के कुछ गांवों में एक पुरानी परंपरा है. वह स्मोकिंग भी नहीं करते हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने सिगरेट को पूरी तरह सुलगाया भी नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Joohi K Patel (@joohiie)

अनोखी परंपरा: यहां शादी में अग्नि को नहीं, पानी को साक्षी मानकर पूरी होती हैं रस्‍में, दूल्‍हा-दुल्‍हन ही नहीं पूरा गांव लेता है फेरे

जूही पटेल ने लिखा कि ‘केवल रस्म के लिए दूल्हे की सास और ससुर ने ये परंपरा निभाई है. यह केवल एक रस्म है, बस हंसो और इसे अनदेखा करो. इस पर नाराज होने की जरूरत नहीं है.’ इंटरनेट पर सोशल मीडिया के यूजर्स ने इस वीडियो को बड़े अचरज और अविश्वास के साथ देखा. उनको भरोसा ही नहीं हो रहा था कि ऐसी भी कोई परंपरा होती है. बहरहाल एक यूजर ने लिखा कि बिहार और ओडिशा में भी शादी में इस तरह की रस्में प्रचलित हैं.

Tags: Viral video, Viral video news, Viral video of groom

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें