कोराबा के हरदी बाजार में चलने वाली देशी शराब दुकान में एक शराब की बोतल के अंदर मरा हुआ मेढ़क मिला.
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोराबा के हरदी बाजार में चलने वाली देशी शराब दुकान में एक शराब की बोतल के अंदर मरा हुआ मेढ़क मिला. जब शराब लेने वाले शख्स ने इसकी शिकायत शराब दुकान के सेल्समैन से की तब आनन-फानन में उससे वो बोतल वापस कर उसे दूसरी शराब की बोतल दी गई. शराब की बोतल की पैकिंग में लापरवाही से लोगों में आक्रोश है.
कोरबा के हरदीबाजार में संचालित देशी शराब दुकान की एक बोतल में मरा हुआ मेंढक मिलने की घटना ने शराब पीने वालों को आक्रोशित कर दिया है. यह वाकया हुआ तब सब सन्न रह गए. आनन-फानन में सेल्समैन ने शराब की बोतल तो बदल दी लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग सकते में आ गए.
सुपरवाइजर ने बताया इसमें हमारी कोई गलती नहीं है, पैकिंग में गड़बड़ी हुई है. शराब की जो भी पेटी आती है वो वेयरहाउस से आती है और स्कैन कर ग्राहकों को दी जाती है. इस तरह की पहली घटना इस शराब दुकान में सामने आई है.
शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक मिलना सामान्य घटना नहीं है. इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट