होम /न्यूज /राष्ट्र /वंदे भारत ट्रेन में खराब खाने की शिकायत, निचोड़ने पर टपका तेल, वायरल वीडियो पर IRCTC ने दिया ये जवाब

वंदे भारत ट्रेन में खराब खाने की शिकायत, निचोड़ने पर टपका तेल, वायरल वीडियो पर IRCTC ने दिया ये जवाब

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रीमियम सर्विस को लेकर रेलवे बड़े बड़े दावे करता आया है. (File Photo)

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रीमियम सर्विस को लेकर रेलवे बड़े बड़े दावे करता आया है. (File Photo)

Vande Bharat Express Train News: गौरतलब है कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के फर्श पर कूड़े के ढेर की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की
क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था जो विजाग से हैदराबाद की ओर जा रही थी
भारतीय रेलवे में अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रश्नचिन्ह उठते रहते हैं

हैदराबाद. हैदराबाद से चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर अपने परिचालन के कुछ हफ्तों बाद ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अपनी प्रीमियम सर्विस के लिए विख्यात हुई इस ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में “खराब गुणवत्ता” वाला खाना परोसा जा रहा था.

ट्वीट के अनुसार, क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था जो विजाग से हैदराबाद की ओर जा रही थी. क्लिप में, यात्री अपने भोजन से तेल निचोड़ते हुए दिखाई दे रहा है जिसे उसने ट्रेन में खाया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी वंदे भारत ट्रेन में खाने की कीमत बहुत अधिक है, गुणवत्ता बहुत खराब है.”

इस वीडियो को 32 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं जिसपर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने जवाब देते हुए लिखा कि संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रश्नचिन्ह उठते रहते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के फर्श पर कूड़े के ढेर की तस्वीर वायरल हुई थी. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण द्वारा साझा की गई तस्वीर में ट्रेन के अंदर बिखरी हुई खाली बोतलें, खाने के डिब्बे और प्लास्टिक की थैलियां दिखाई दे रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने यात्रियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भारतीय रेलवे में गंदगी न फैलाने की अपील की थी.

Tags: Food, Indian railway, Vande bharat train, Viral news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें