नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल (Delhi Government School) का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिका अपनी छात्रा के साथ डांस करते हुई नजर आई. वीडियो में टीचर और स्टूडेंट का डांस देखकर हर कोई उनका फैन हो गया और इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) होने लगा.
दरअसल क्लास में एक बच्ची डांस कर रही थी और टीचर मनु गुलाटी उसका हौसला बढ़ा रही थी. इसी दौरान बच्चों ने कहा, मैम आप भी डांस कीजियो, बस इतना कहने की देर थी कि, टीचर ने भी हरियणावी गाने पर अपने डांस मूव दिखाए दिए. इसके बाद बच्चों ने जमकर तालियां बचाईं.
Students love to be teachers. They love role reversal.
“मैम आप भी करो। मैं सिखाऊंगी।”English lang teaching followed by some Haryanvi music- A glimpse of the fag end of our school day.☺️💕#MyStudentsMyPride #DelhiGovtSchool pic.twitter.com/JY4v7glUnr
— Manu Gulati (@ManuGulati11) April 25, 2022
इस वीडियो को शिक्षिका मनु गुलाटी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, “छात्र शिक्षक बनना पसंद करते हैं. उन्हें अपनी भूमिका बदलना पसंद है. मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी. इंग्लिश की क्लास खत्म होने के बाद हरियाणवी गाने पर थिरके. हमारे स्कूल के दिन के अंत की एक झलक.”
Video: ‘नागिन डांस’ की जिद ने पहुंचाया जेल! देखें जिंदा सांप के सामने नाचे ये बाराती
टीचर और स्टूडेंट्स के इस डांस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. जबकि करीब 3500 यूजर्स ने इसे लाइक किया. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर शिक्षक और छात्र के रिश्तों को लेकर अच्छे कमेंट्स किए.
बता दें कि मनु गुलाटी वही टीचर हैं जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीम की ओर से अमेरिका की तत्कालीन फर्स्ट लेडी मेलोनिया ट्रंप की अगुवानी स्कूल में की थी. वे अक्सर ट्विटर पर अपनी पोस्ट से काफी सुर्खियों में रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Students, Teacher, Viral video