PM मोदी बने गीतकार, उनके लिखे गाने पर दिव्यांग बच्चियों ने किया गरबा

पीएम मोदी ने इस गाने को लिखा है. गाने के बोल घूमे ऐनो गरबो है. पीएम मोदी के लिखे गाने पर गरबे का वीडियो अर्पण फिल्म्स ने बनाया है.
पीएम मोदी ने इस गाने को लिखा है. गाने के बोल 'घूमे ऐनो गरबो' है. पीएम मोदी के लिखे गाने पर गरबे का वीडियो अर्पण फिल्म्स ने बनाया है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 13, 2018, 1:39 PM IST
सोशल मीडिया पर दृष्टि बाधित बच्चियों का एक गरबा नृत्य काफी वायरल हो रहा है. जिस गाने पर बच्चियां गरबा कर रही हैं उसे भी खासा पसंद किया जा रहा है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस गाने को किसी और ने नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है.
गाने के बोल 'घूमे ऐनो गरबो' हैं. गरबे का वीडियो अर्पण फिल्म्स ने बनाया है. पीएम मोदी ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'इसे देख कर भावुक हो गया. इस नृत्य से इन बच्चियों ने गरबे की भावना को जीवंत कर दिया. आशा है हर किसी की नवरात्रि शुभ हो.'
यह वीडियो शैलेष गोहिल और डॉक्टर बिंदु त्रिवेदी के निर्देशन में बना है जबकि गाने को आवाज ऐश्वर्या मजूमदार और अमि पारेख ने दी है. इस वीडियो में जिन बच्चियों ने गरबा किया वे सभी अहमदाबाद स्थित प्रकाश गृह एनजीओ की है.
यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु के 11वें अवतार हैं PM नरेंद्र मोदी: BJP प्रवक्ता
यह भी पढ़ें: NHRC के स्थापना दिवस पर बोले पीएम-इमरजेंसी के समय जीवन का अधिकार छिन गया था
गाने के बोल 'घूमे ऐनो गरबो' हैं. गरबे का वीडियो अर्पण फिल्म्स ने बनाया है. पीएम मोदी ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'इसे देख कर भावुक हो गया. इस नृत्य से इन बच्चियों ने गरबे की भावना को जीवंत कर दिया. आशा है हर किसी की नवरात्रि शुभ हो.'
यह वीडियो शैलेष गोहिल और डॉक्टर बिंदु त्रिवेदी के निर्देशन में बना है जबकि गाने को आवाज ऐश्वर्या मजूमदार और अमि पारेख ने दी है. इस वीडियो में जिन बच्चियों ने गरबा किया वे सभी अहमदाबाद स्थित प्रकाश गृह एनजीओ की है.
यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु के 11वें अवतार हैं PM नरेंद्र मोदी: BJP प्रवक्ता
Touched to see this.
The spirit of this Garba has been brought to life by these daughters!Hope everyone's having a blessed Navratri. https://t.co/8JjwIJvdTL— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2018
#WATCH Visually challenged girls performed a song which was written by PM @narendramodi pic.twitter.com/VVHbKrgwnc
— ANI (@ANI) October 13, 2018
यह भी पढ़ें: NHRC के स्थापना दिवस पर बोले पीएम-इमरजेंसी के समय जीवन का अधिकार छिन गया था