टेस्ला के सीईओ एलन मस्क. ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने की घोषणा करने के बाद टेस्ला सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने इस डील को अस्थायी तौर पर होल्ड पर डाल दिया था, लेकिन अब इस डील का वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है. यह जानकारी शुक्रवार को ट्विटर इंक ने दी. उसने कहा कि मस्क द्वारा सोशल मीडिया फर्म के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण की एचएसआर अधिनियम के तहत वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है. ट्विटर ने बताया कि एसएसआर एक्ट के अनुसार अब इस डील को खत्म करने की कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं. इसमें शेयर होल्डर्स से डील की मंजूरी ओर अन्य नियामकों की अनुमति शामिल है.
ट्विटर डील को कुछ दिन तक होल्ड पर रखने के बाद एलन मस्क ने मई के अंत में इस सौदे को लेकर रिवाइज्ड प्लान सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपा था. मस्क के इस कदम से डील पर छाए संकट के बादल छंटते नजर आए थे. वहीं, एलन मस्क द्वारा रिवाइज्ड प्लान सौंपने की खबर आते ही ट्विटर के शेयरों में 3.9 फीसदी का उछाल आ गया था.
एचएसआर अधिनियम को ऐसे समझें
अमेरिका में बहुत अधिक राशि की डील के लिए एचएसआर एक्ट काम करता है. इसे 1976 के हार्ट-स्कॉट-रोडिनो एंटीट्रस्ट इम्प्रूवमेंट एक्ट भी कहा जाता है. इसके तहत जब कोई कंपनी बड़ी डील करती है तो उसे संबंधित पक्षों को फेडरल ट्रेड कमीशन और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन को जानकारी देनी होती है.
.
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज