Amritpal Singh Arrest News: गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस का फ्लैग मार्च, 20 मार्च तक पंजाब में इंटरनेट बंद

Amritpal Singh Arrest News Live: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अमृतपाल की कई गाड़ियों को जब्त कर लिया है. सूत्रों ने इसके साथ ही जानकारी दी कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के नाम से अपनी एक अलग फौज बनाने जा रहा था.

नई दिल्ली. कट्टरपंथ उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने अमृतपाल द्वारा भागने के वक्त इस्तेमाल की गई गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. साथ ही उसके कई सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया है. जालंधर में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. साथ ही पुलिस ने दावा किया कि राज्य में कानून की स्थिति सामान्य है. अमृतपाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

अधिक पढ़ें ...
19 Mar 2023 18:42 (IST)

अमृतपाल की तलाश जारी, 7 अवैध हथियार और 300 से ज्यादा गोलियां बरामद: DIG

जालंधर के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 अवैध हथियार और 300 से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं. इनके पास से इस्तेमाल की गई तीन कारें बरामद हुई हैं.

19 Mar 2023 17:42 (IST)

गुरदासपुर और लुधियाना के बाद अब मोहाली में पुलिस का फ्लैग मार्च

जनता में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पंजाब शांतिप्रिय राज्य है. हम सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार काम कर रहे हैं. मैं जनता से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें: आईजी जीएस भुल्लर

19 Mar 2023 16:54 (IST)

कोर्ट लाए गए अमृतपाल सिंह के 7 समर्थक

पंजाब: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को ब्यास कोर्ट लाया गया.

19 Mar 2023 16:53 (IST)

फेक न्यूज पर पुलिस की नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब पुलिस दूसरे देशों, शहरों, राज्यों और शहरों से आने वाली फेक न्यूज पर नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

19 Mar 2023 15:58 (IST)

अमृतसर ग्रामीण इलाके में FIR दर्ज: डीआईजी स्वप्न शर्मा, जालंधर, पंजाब

हम अमृतसर ग्रामीण इलाके में प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं, हमने 10 लोगों को पकड़ा है। हम जांच कर रहे हैं कि इन वाहनों की फंडिंग कैसे की गई. कुछ फोन बरामद किए गए हैं, उनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर डीआईजी स्वप्न शर्मा, जालंधर, पंजाब

19 Mar 2023 15:56 (IST)

डीआईजी ने बताया कैसे फरार हुआ अमृतपाल

जालंधर के डीआईडी स्वप्न शर्मा ने कहा, हमें अमृतपाल सिंह को पकड़ने के निर्देश मिले थे. हम उसका पीछा कर रहे थे तभी वह हमसे आगे एक लेन की लिंक रोड पर आ गया. हमसे आगे निकलने के दौरान वह 5-6 मोटरसइकिल सवारों से टकरा गया. इसमें से कुछ का मकसद हमें पीछा करने से रोकना था.

19 Mar 2023 15:46 (IST)

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस का फ्लैग मार्च

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. राज्य में 20 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं.

19 Mar 2023 15:20 (IST)

Amritpal Singh Arrest News Live: AKF नाम से अपनी फोर्स बनाने में जुटा था अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के नाम से अपनी एक अलग फौज बनाने जा रहा था. अमृतपाल के साथियों के पास बरामद हथियारों में भी AKF साफ लिखा हुआ नजर आ रहा था. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अमृतसर स्थित अमृतपाल के घर की दीवारों  और दरवाज़े पर भी AKF  लिखा है. इसके अलावा अमृतपाल की सुरक्षा में लगे लोगों ने भी जो जैकेट पहन रखा था, उसपर भी यह लिखा हुआ है.

19 Mar 2023 14:38 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: पुलिस रिमांड की मांग

एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की तैयारी की जा रही है. जल्द इससे पूछताछ की जाएगी. वहीं अमृतपाल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

19 Mar 2023 13:59 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा

कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के मद्देनजर राज्य से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

19 Mar 2023 13:41 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: 12 बोर के 6 हथियार बरामद

कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कल रात उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्राथमिकी में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है. इनके पास से 12 बोर के छह हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं: एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, सतिंदर सिंह

19 Mar 2023 13:37 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: अमृतपाल के साथियों को डिब्रूगढ़ ले गई पुलिस

भगौड़े अमृतपाल सिंह के साथियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम चार संदिग्धों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई है. इन संदिग्धों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

19 Mar 2023 13:34 (IST)

अजनाला हिंसा में 7 लोगों की गिरफ्तारी

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला पुलिस स्टेशन में की गई हिंसा के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

19 Mar 2023 13:32 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्यः एसएसपी जालंधर ग्रामीण

एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जालंधर और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Punjab News: अमृतपाल जानता था उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, इसलिए फरारी में हुआ कामयाब!

19 Mar 2023 13:24 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: पुलिस ने बरामद किया कृपाण और हथियार

उसके (अमृतपाल सिंह के) काफिले में इस्तेमाल एक कार जब्त की गई और उसके पास से एक कृपाण और 315 बोर का हथियार, 57 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस्तेमाल के बाद छोड़ दी थी कार: एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह

यह भी पढ़ेंः फरार अमृतपाल के 4 गुर्गों को डिब्रूगढ़ भेजा गया, पंजाब में हो सकता था खतरा! तो इसलिए सेफ मानी जाती हैं असम की जेलें

19 Mar 2023 13:12 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: अमृतपाल के पिता ने गिरफ्तारी का किया दावा

अमृतपाल सिंह के पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन छिपा रही है. क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. अमृतपाल के पिता ने दावा किया है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है, जिस गाड़ी से भागा था वह जब्त हो गई है.

19 Mar 2023 13:06 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: पुलिस ने अमृतपाल की गाड़ी की जब्त

पंजाब पुलिस का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए इस्तेमाल की गई अमृतपाल सिंह की गाड़ी को जालंधर में जब्त कर ली गई है.

19 Mar 2023 13:00 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: अमृतपाल की 3 कारें जब्त

बरामद हथियारों की जांच की जा रही है। हमने उनकी (अमृतपाल सिंह) 2-3 कारें भी जब्त की हैं. यह फ्लैग मार्च मॉडल टाउन इलाके में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से किया गया है. लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा. सब कुछ नियंत्रण में है: जालंधर सीपी केएस चहल

19 Mar 2023 12:55 (IST)

अमृतपाल सिंह न्यूज LIVE: लुधियाना में अमृतपाल के 17 साथियों को हिरासत में लिया गया

लुधियाना में पंजाब पुलिस ने फरार चल रहे अमृतपाल के 17 साथियों को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी हुई है.

अधिक पढ़ें

वहीं अमृतपाल सिंह के पिता ने दावा किया है कि पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. बता नहीं रही है, क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. पंजाब पुलिस ने जब्त की गई गाड़ियों से और गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से हथियार, कृपाण और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. बठिंडा में पंडाब पुलिस ने अभी तक अमृतपाल सिंह के 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 से 7 बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और पुलिस ने सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और रविवार दोपहर तक राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दीं. पुलिस ने शनिवार को सिंह के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है, सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें