Amritpal Singh Arrest News Live: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अमृतपाल की कई गाड़ियों को जब्त कर लिया है. सूत्रों ने इसके साथ ही जानकारी दी कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के नाम से अपनी एक अलग फौज बनाने जा रहा था.
नई दिल्ली. कट्टरपंथ उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने अमृतपाल द्वारा भागने के वक्त इस्तेमाल की गई गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. साथ ही उसके कई सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया है. जालंधर में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. साथ ही पुलिस ने दावा किया कि राज्य में कानून की स्थिति सामान्य है. अमृतपाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अधिक पढ़ें ...जालंधर के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 अवैध हथियार और 300 से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं. इनके पास से इस्तेमाल की गई तीन कारें बरामद हुई हैं.
जनता में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पंजाब शांतिप्रिय राज्य है. हम सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार काम कर रहे हैं. मैं जनता से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें: आईजी जीएस भुल्लर
Punjab | Police conduct flag march in Mohali
Flag marches are being conducted to give a sense of security to the public. Punjab is a peace-loving state. We are continuously working against all anti-social elements. I appeal to the public to not pay heed to rumours: IG GS… https://t.co/aKBv9AkhmF pic.twitter.com/hZtfoG31Zc
— ANI (@ANI) March 19, 2023
पंजाब: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को ब्यास कोर्ट लाया गया.
#UPDATE | Punjab: 7 persons who were arrested in connection with 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh brought to court in Beas pic.twitter.com/EFni7Fp32y
— ANI (@ANI) March 19, 2023
पंजाब पुलिस दूसरे देशों, शहरों, राज्यों और शहरों से आने वाली फेक न्यूज पर नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हम अमृतसर ग्रामीण इलाके में प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं, हमने 10 लोगों को पकड़ा है। हम जांच कर रहे हैं कि इन वाहनों की फंडिंग कैसे की गई. कुछ फोन बरामद किए गए हैं, उनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर डीआईजी स्वप्न शर्मा, जालंधर, पंजाब
जालंधर के डीआईडी स्वप्न शर्मा ने कहा, हमें अमृतपाल सिंह को पकड़ने के निर्देश मिले थे. हम उसका पीछा कर रहे थे तभी वह हमसे आगे एक लेन की लिंक रोड पर आ गया. हमसे आगे निकलने के दौरान वह 5-6 मोटरसइकिल सवारों से टकरा गया. इसमें से कुछ का मकसद हमें पीछा करने से रोकना था.
अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. राज्य में 20 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं.
Punjab | Police conduct flag marches in Gurdaspur and Ludhiana as an operation to nab Khalistani sympathiser Amritpal Singh continues
State govt has extended the suspension of mobile internet services till 20th March.
(L to R- pics 1&2-Gurdaspur, pics 3&4: Ludhiana) pic.twitter.com/429rhDGpIw
— ANI (@ANI) March 19, 2023
अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के नाम से अपनी एक अलग फौज बनाने जा रहा था. अमृतपाल के साथियों के पास बरामद हथियारों में भी AKF साफ लिखा हुआ नजर आ रहा था. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अमृतसर स्थित अमृतपाल के घर की दीवारों और दरवाज़े पर भी AKF लिखा है. इसके अलावा अमृतपाल की सुरक्षा में लगे लोगों ने भी जो जैकेट पहन रखा था, उसपर भी यह लिखा हुआ है.
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की तैयारी की जा रही है. जल्द इससे पूछताछ की जाएगी. वहीं अमृतपाल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के मद्देनजर राज्य से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कल रात उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्राथमिकी में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है. इनके पास से 12 बोर के छह हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं: एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, सतिंदर सिंह
भगौड़े अमृतपाल सिंह के साथियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम चार संदिग्धों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई है. इन संदिग्धों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
अमृतसर ग्रामीण एसएसपी सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला पुलिस स्टेशन में की गई हिंसा के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जालंधर और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Punjab News: अमृतपाल जानता था उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, इसलिए फरारी में हुआ कामयाब!
उसके (अमृतपाल सिंह के) काफिले में इस्तेमाल एक कार जब्त की गई और उसके पास से एक कृपाण और 315 बोर का हथियार, 57 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस्तेमाल के बाद छोड़ दी थी कार: एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह
अमृतपाल सिंह के पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन छिपा रही है. क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. अमृतपाल के पिता ने दावा किया है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है, जिस गाड़ी से भागा था वह जब्त हो गई है.
पंजाब पुलिस का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए इस्तेमाल की गई अमृतपाल सिंह की गाड़ी को जालंधर में जब्त कर ली गई है.
बरामद हथियारों की जांच की जा रही है। हमने उनकी (अमृतपाल सिंह) 2-3 कारें भी जब्त की हैं. यह फ्लैग मार्च मॉडल टाउन इलाके में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से किया गया है. लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा. सब कुछ नियंत्रण में है: जालंधर सीपी केएस चहल
लुधियाना में पंजाब पुलिस ने फरार चल रहे अमृतपाल के 17 साथियों को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी हुई है.
वहीं अमृतपाल सिंह के पिता ने दावा किया है कि पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. बता नहीं रही है, क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. पंजाब पुलिस ने जब्त की गई गाड़ियों से और गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से हथियार, कृपाण और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. बठिंडा में पंडाब पुलिस ने अभी तक अमृतपाल सिंह के 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 से 7 बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और पुलिस ने सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और रविवार दोपहर तक राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दीं. पुलिस ने शनिवार को सिंह के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है, सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन