नई दिल्ली. केंद्र ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर बढ़कर 5 से 10 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि हालात “तेजी से बदल रहे हैं और इसीलिए अस्पताल की जरूरत भी बढ़ सकती है.” आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर के समय अस्पताल में भर्ती होने की दर 20-23 प्रतिशत की सीमा में थी.
सरकार ने पिछली लहर की तुलना में कोविड-19 मामलों में बड़े उछाल की चेतावनी दी है. हालांकि, सरकार ने चेताया है कि प्रत्येक 100 डेल्टा मामलों के लिए, 400 से 500 ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस हो सकते हैं. डाटा के अनुसार, दूसरी लहर में जहां 100 मरीज भर्ती हो रहे थे, उसके मुकाबले 125 से 250 मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं.
भारत में कोरोना के एक दिन में 1.79 लाख केस
इस बीच, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमिक्रॉन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं.
कम जोखिम वाले कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट कराने की जरूरत नहीं: ICMR
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है, जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है.
ओमिक्रॉन के 4033 मरीजों में से 1552 स्वस्थ
आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन के 4,033 मरीजों में से 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए. देश में एक दिन में संक्रमण के कुल 1,79,723 नए मामले आए, जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं. पिछले साल 27 मई को 1,86,364 नए मामले आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, India, Omicron