कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी. ना कोई हिंसा थी. (फोटो- INC Video Grab)
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गई. इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली में लाल किले के पास लोगों को संबोधित किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी के इस भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कुत्ते सहित कई जानवरों का जिक्र करते हुए भारत जोड़ो यात्रा को प्रेम और अहिंसा का संदेश वाला बताया.
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा, ‘पता नहीं इसमें (यात्रा में) आपने देखा होगा या नहीं… इसमें कुत्ते भी आए… अगर आप टीवी देख रहे होते तो आपने एक चीज़ देखी होगी कि कुत्ते को किसी ने नहीं मारा… किसी ने नहीं मारा… इसमें गाय भी आई, भैंस भी आई… सुअर भी आए… मैंने देखा… तो सब जानवर आए और यहां पर कोई नफरत नहीं… जैसा हमारा हिन्दुस्तान है वैसे ही यह यात्रा है… कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं, कोई गलत सवाल नहीं.’
#WATCH | In Bharat Jodo Yatra, dogs also came but no one killed them. Cow, buffaloes, pigs, all animals came. This Yatra is like our India, no hatred, no violence: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/npVQK6mcU1
— ANI (@ANI) December 24, 2022
राहुल गांधी ने इसके साथ ही कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी. ना कोई हिंसा थी. कभी कोई अगर गिर जाता, तो एक सेकेंड उठा लेता था. जैसे हरियाणा के पीसीसी चीफ गिरे तो एक सेकेंड में लोगों ने उन्हें उठा लिया.’
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? आखिर एक टी-शर्ट में कैसे कर रहे भारत जोड़ो यात्रा? कन्हैया कुमार ने यह दिया जवाब
’24 घंटे हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाई जा रही है’
कांग्रेस सरकार ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में देश में नफरत की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा, ’24 घंटे हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाई जा रही है, जबकि देश की हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. इस नफरत से, डर से हमारे प्यारे देश को नुक्सान हो रहा है. यह सच्चाई है , इसलिए हमने ये यात्रा शुरू की है.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं, क्योंकि ये देश में लाखों हैं. ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं. लेकिन इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं.’
कांग्रेस सांसद ने इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री और भाजपा ने हज़ारों करोड़ लगा दिए, मेरी छवि खराब करने के लिए… मैंने एक शब्द नहीं बोला. लेकिन सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है, कहीं ना कहीं से बाहर आ जाती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|