आज का मौसम, 13 दिसंबर: देश के अधिकांश हिस्सों में बढ़ी ठंड, बारिश के साथ इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

आज भी दिल्ली समेत अन्य कुछ शहरों में कोहरे का अनुमान है. (File pic ANI)
Weather News Today: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घन कोहरा छाया रहने के आसार हैं. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घने कोहरे का अनुमान जताया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 13, 2020, 7:23 AM IST
नई दिल्ली. देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड (Winter) बढ़ने लगी है. ऊंचे पहाड़ी वाले स्थानों पर पिछले कुछ घंटों में बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rain) दर्ज की गई है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान नीचे गिरा है और कहीं-कहीं घना कोहरा (Fog) देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार से लेकर अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकाण और गोवा में भी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घन कोहरा छाया रहने के आसार हैं. उत्तराखंड में 3 दिनों तक कोहरा रहने के आसार हैं. अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घने कोहरे का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली में रहेगा कोहरा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.यूपी में भी घना कोहरा
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. बयान के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. विभाग के मुताबिक, रविवार को प्रदेश में आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
अन्य हिस्सों का हाल-
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा.
अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के पश्चिमी भागों में हालांकि गुरुवार दोपहर से हल्की बारिश हो रही है, जबकि पूर्वी भागों में भी बूंदाबांदी हो रही है. कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिस कारण सड़कों को बंद करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर स्थित जवाहर सुरंग की सतह पर बर्फ की नौ इंच मोटी परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समूचे जम्मू कश्मीर में मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है. उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली जिले में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में रात में बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घन कोहरा छाया रहने के आसार हैं. उत्तराखंड में 3 दिनों तक कोहरा रहने के आसार हैं. अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घने कोहरे का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली में रहेगा कोहरा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.यूपी में भी घना कोहरा
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. बयान के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. विभाग के मुताबिक, रविवार को प्रदेश में आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
Also, dense to very dense fog in isol pockets very likely over UP during next 5 days & over Uttarakhand during next 3 days and dense fog in isol pockets over plains of HP, north Rajasthan, north MP during next 2 days & over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi during next 3 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2020
अन्य हिस्सों का हाल-
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा.
अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के पश्चिमी भागों में हालांकि गुरुवार दोपहर से हल्की बारिश हो रही है, जबकि पूर्वी भागों में भी बूंदाबांदी हो रही है. कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिस कारण सड़कों को बंद करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर स्थित जवाहर सुरंग की सतह पर बर्फ की नौ इंच मोटी परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समूचे जम्मू कश्मीर में मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है. उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली जिले में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में रात में बारिश हुई.