Weather Today: कहीं धूप तो कहीं मूसलाधार बारिश, जारी है मौसम की आंख-मिचौली, मुंबई में जमकर बरसे बादल

Weather Forecast Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को यानी आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में धूप निकल गई है.

Weather Forecast Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को यानी आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में धूप निकल गई है. हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार कई दिनों से बारिश और बर्फबारी जारी है. मंगलवार को केदारनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूट गया.  बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है.

अधिक पढ़ें ...
21 Mar 2023 14:23 (IST)

यूपी के कई जिलों में हुआ फसल का नुकसान

उत्तर प्रदेश के संभल और मुरादाबाद में बारिश के चलते किसानों की 15 फीसदी फसल का नुकसान होने की आशंका है. जबकि बदायूं में 13 मिमी बारिश हो चुकी है. 4 फीसदी फसल नुकसान होने का अनुमान है. जबकि पीलीभीत में तीन फीसदी फसल नुकसान का अनुमान है.

21 Mar 2023 14:21 (IST)

झारखंड में अभी जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 26 मार्च तक बारिश के आसार हैं. झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी है.

21 Mar 2023 13:21 (IST)

यूपी में पिछले 5 दिनों से हो रही है बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चली हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. असमय वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

21 Mar 2023 12:04 (IST)

केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर

केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव गदेरे में ग्लेशियर टूटने की सूचना है, बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है

21 Mar 2023 11:58 (IST)

दिल्ली में 10 मिमी तक हुई बारिश

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान, मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक 10 मिलीमीटर बारिश हुई, जो पिछले तीन साल में मार्च के महीने में हुई सार्वधिक बारिश है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन में आंशिक रूप से हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने या छिटपुट बारिश होने का अनुमान जताया है.

21 Mar 2023 11:00 (IST)

सिमडेगा जिले में आज हो सकती है बारिश

झारखंड के सिमडेगा जिले में कुछ देर में बारिश की संभावना जताई गयी है. यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.

21 Mar 2023 10:33 (IST)

बिहार में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार 21 मार्च तक मौसम ख़राब रहने तथा बर्फबारी, बारिश की संभावना जताई है. बिहार के अधिकांश जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर. आंधी, गरज, ठनका और ओले गिरने के साथ बारिश की संभावना है.

21 Mar 2023 10:12 (IST)

बर्फबारी के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद

लगातार ख़राब मौसम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से लद्दाख के तिंदी किल्लाड़ सड़क मार्ग में हिम सखलान से सोमवार से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. उधर लोक निर्माण विभाग द्वारा लाहौल मंडल के अन्तर्गत आने वाले बोगचा, रंगचा और कोकसर संपर्क सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

21 Mar 2023 10:10 (IST)

लाहौल स्पीति में जारी है बर्फबारी

लाहौल स्पीति में पिछले चार दिनों से मौसम चल रहा है खराब.ऊंची चोटियों मे रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे  समूचा जनजाति क्षेत्र शीत लहर की चपेट आ गया.

21 Mar 2023 09:51 (IST)

बुंदेलखंड में बर्बाद हुई फसल

बुंदेलखंड में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के बाद अब किसानों का जनजीवन फिर से एक बार अस्त-व्यस्त हो गया है. खेतों पर खड़ी फसल बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है. किसानों का मानना है कि 50 फ़ीसदी फसल बर्बाद हो गई है. अब तक जनपद के अधिकारीयो ने खेतों का निरीक्षण भी नहीं किया है.

21 Mar 2023 09:38 (IST)

अगले 2 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक किठौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बिलारी, मिलक और बरेली में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है.

21 Mar 2023 09:36 (IST)

यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना (यूपी) के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी चल सकती है. पहीं नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.

21 Mar 2023 09:36 (IST)

यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना (यूपी) के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आँधी चल सकती है. पहीं नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

21 Mar 2023 09:30 (IST)

बरेली में आज सुबह तक हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार रात से बारिश जारी है. मंगलवार की सुबह तक रुक-रुक कर बारिश कई बार काफी तेज हुई. लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. इसके साथ ही शहर के सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

21 Mar 2023 09:23 (IST)

गुजरात में अगले 3 से 4 दिन बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिन गुजरात और इसके अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. मंगलवार से हल्की बारिश होगी. 24 मार्च को बारिश कम होने की संभावना है.

21 Mar 2023 09:15 (IST)

दिल्ली के लोगों की सुबह की शुरुआत ठंड से हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की सुबह की शुरुआत ठंड से हुई. दिल्ली में सोमवार केवल तीन घंटे में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले तीन साल में मार्च के महीने में 24 घंटे की अवधि के दौरान सबसे ज्यादा बारिश है.

21 Mar 2023 09:13 (IST)

मुंबई सहित कई जिलों में चलेगी तेज हवा

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन से चार घंटे के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिले के अलग-अलग जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. साथ ही बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.

21 Mar 2023 09:09 (IST)

लखनऊ में खिली हल्की धूप

लखनऊ में धूप और बादल दोनों छाए हुए हैं. बीच-बीच में हल्की धूप खिली हुई है. हालांकि आज लखनऊ में बारिश होने की पूरी संभावना है.

अधिक पढ़ें

मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह बारिश भी हुई. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी बादल बरसे. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मौसम को लेकर अनुमान लगाया है कि आज कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. मुंबई में सुबह-सुबह बारिश देखने को मिली.

इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर नजर आ रहा है. एक तरफ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ट्रफ पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी तक जा रही है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा. हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर के समय गरज के साथ छींटे और बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उत्तर भारत में 23 मार्च की रात और 25 मार्च की रात के बीच एक और बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर पश्चिमी और मध्य जिलों में भी उस अवधि के दौरान पूर्व मानसून गरज के साथ बौछारें देखी जा सकती हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें