आज का मौसम, 16 दिसंबर: उत्तर भारत में 2 दिन रहेगी कड़ाके की ठंड, दक्षिण में होगी बारिश

उत्तर भारत में पड़ रहा है कोहरा. (Pic- ANI file)
Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 16, 2020, 6:53 AM IST
नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) समेत देश के अन्य हिस्सों में ठंड (Cold) और कोहरे (Fog) ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. कहीं कहीं तो पारा जमाव बिंदु के बेहद करीब पहुंच रहा है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार व्यक्त किए हैं. इसके साथ ही दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही कोहरा भी छाया रह सकता है. इसके अलावा दक्षिण के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 से 18 दिसंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल और माहे में 17 से 18 दिसंबर के बीच बारिश होने का अनुमान है.
मंगलवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बहुत हल्की बारिश हुई, जबकि हरियाणा और पंजाब में तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हिमाचल प्रदेश में, केलांग और कल्पा में पिछले 24 घंटों में शुष्क मौसम के बावजूद शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

राजस्थान के चुरू में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा जबकि पिलानी में यह 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले चौबीस घंटों में राज्य में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मनाली, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.2, 1.4 और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही कोहरा भी छाया रह सकता है. इसके अलावा दक्षिण के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 से 18 दिसंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल और माहे में 17 से 18 दिसंबर के बीच बारिश होने का अनुमान है.
बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से बहने वाली बर्फीली हवाओं ने मंगलवार को दिल्ली का पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे ला दिया, जो इस मौसम में अब तक का शहर का न्यूनतम तापमान है. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान भी गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है. शहर में तापमान के आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम था.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी. बुधवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और शुक्रवार तक इसके पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे इलाकों में अगर एक दिन के लिए भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे या लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही.Cold Day very likely in isolated pockets over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, north Rajasthan and West Uttar Pradesh during next 2 days. pic.twitter.com/VZqCOb84RM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2020
Isolated heavy falls also very likely over Tamil Nadu, Puducherry & Karaikal during 16th-18th and over Kerala & Mahe during 17th-18th December.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2020
मंगलवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बहुत हल्की बारिश हुई, जबकि हरियाणा और पंजाब में तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हिमाचल प्रदेश में, केलांग और कल्पा में पिछले 24 घंटों में शुष्क मौसम के बावजूद शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के चुरू में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा जबकि पिलानी में यह 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले चौबीस घंटों में राज्य में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मनाली, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.2, 1.4 और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.