आज का मौसम, 5 जनवरी: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी तो दिल्ली-यूपी में आज फिर बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. (Pic- ANI)
Weather Forecast Today: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी इन राज्यों के कई शहरों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 5, 2021, 7:16 AM IST
नई दिल्ली. देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में इन दिनों बरसात (Rain) का माहौल चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत यूपी, पंजाब हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain Alert) हो रही है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी इन राज्यों के कई शहरों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अनुमान है. इससे ठंड (Winter) में इजाफा होने की भी बात कही जा रही है.
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, खटौली, मुजफ्फरनगर, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, भिवानी, तोशम, सिवानी, चुरु, झुंझनू और लोहारू में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा भी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. वहीं उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान समान्य से अधिक रहा.
शिमला मौसम केन्द्र ने मंगवलार को मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने तथा बिजली कड़कने और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पांच जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होने की 'ऑरेंज' चेतावनी जारी की गई है.
कश्मीर घाटी में बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण कश्मीर का सोमवार के शेष भारत से संपर्क कट गया. इसके चलते 4,500 वाहन फंस गए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बर्फबारी होने का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. एक अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, रात के तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. राज्य में पिलानी 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, खटौली, मुजफ्फरनगर, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, भिवानी, तोशम, सिवानी, चुरु, झुंझनू और लोहारू में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा भी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. वहीं उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान समान्य से अधिक रहा.
आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गरजने का अनुमान है.हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल्पा में 1.1 मिली मीटर बर्फबारी हुई है जबकि धर्मशाला में 2.2 मिली मीटर तथा सलोनी में 2 मिली मीटर बारिश हुई है.05-01-2021; 0500 IST: Light intensity rain/Drizzle would prevail over and adjoining areas of few places of Delhi, Kaithal, Karnal, Kurukshetra, Mahedargarh (Haryana), Khatauli, Muzaffarnagar (U.P.). Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2021
and nearby Adampur, Hisar, Hansi, Meham, Bhiwani, Tosham, Siwani (Haryana), Churu, Jhunjunu, Loharu (Rajasthan) during the next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2021
शिमला मौसम केन्द्र ने मंगवलार को मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने तथा बिजली कड़कने और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पांच जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होने की 'ऑरेंज' चेतावनी जारी की गई है.
कश्मीर घाटी में बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण कश्मीर का सोमवार के शेष भारत से संपर्क कट गया. इसके चलते 4,500 वाहन फंस गए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बर्फबारी होने का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. एक अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, रात के तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. राज्य में पिलानी 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.