नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National capital Delhi) और आसपास का इलाका कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है लेकिन अगले कुछ दिनों तक इसमें कमी आने वाली नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अपने पूर्वानुमानों में कहा है कि ठंड से भारी ठंड का प्रकोप दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज भी जारी रहेगा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी अगले तीन दिनों तक भारी सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के हिमालयी राज्यों में अगले दो दिनों तक छिटपुट बारिश की संभवना है जबकि पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोमवार को भी भारी शीतलहर जारी रहेगी.
पंजाब, हरियाणा, एमपी में कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में कड़ाके की सर्दी होगी. तापमान में गिरावट आएगी और रात को घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने रात और सुबह को भारी कोहरे के कारण एहतियात के साथ बाहर निकलने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर पश्चिम राज्यों में कहीं-कहीं कोहरा तो कहीं घने कोहरे की चेतावनी दी है. जम्मू डिविजन, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.
राजस्थान में भीषण शीतलहर
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भी भीषण शीतलहर जारी रहेगी. राजस्थान में रविवार को माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि करौली का तापमान सबसे कम 2.4 डिग्री पर आ गया. पिछले तीन दिनों से रात में माउंट आबू का तापमान शून्य से नीचे आ जाता है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फवारी
मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हिमालयी राज्यों में अगले तीन दिनों तक तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 30 जनवरी 2022 तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों 23 जनवरी तक बारिश और बर्फवारी की स्थिति बनी रहेगी.
दो पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य अरब सागर में चक्रवातीय स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा 18 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा जिसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र 18 जनवरी को प्रभावित होगा. वहीं एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.
हेल्थ पर भी पड़ेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि घने कोहरे की वजह कुछ लोगों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सामने आ सकती है. कोहरे में आमतौर पर कई तरह के प्रदूषक होते हैं. ये लंग्स में जाकर इन्हें जकड़ लेते हैं. इससे लंग्स की क्षमता प्रभावित होती है और छाती में दबाव को बढ़ा देते हैं. इससे खांसी, छींक, छाती में घड़घड़ाहट और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. अस्थमा के मरीज को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने कहा कि कोहरे की वजह से आंखों में इरीटेशन भी हो सकता है. इससे आंखों में सूजन और रेडनेस की समस्या बढ़ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Imd, Rain, Weather