दिल्ली-यूपी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. (प्रतीकात्मक फोटो)
Weather Update. देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 मार्च यानी कि आज से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है.
इन जगहों पर हो सकती है बर्फबारी
आज के दिन की मौसम की बात करें तो दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. 29 मार्च से पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
गुजरात के कई जिलों में बारिश का सिलसिला होगा शुरू
वहीं 30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी. वहीं गुजरात में 29 और 30 मार्च को हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. 29 मार्च को बारिश की गतिविधि कच्छ और सौराष्ट्र तक ही सीमित रहेंगी. जबकि 30 मार्च को अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ौदा, राजकोट, भावनगर, सुरेंद्रनगर और मेहसाणा में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 30 और 31 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबादी देखने को मिल सकती है.
बिहार में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 30-31 मार्च और 01 अप्रैल को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 और 31 मार्च को धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. 1 अप्रैल को बारिश का दौर जारी रहने का पहले से अनुमान है. मौसम विभाग ने बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच अधिकांश इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि, बादल गरजने और बारिश की भरपूर संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार में दो दिन का अलर्ट जारी किया है.
.
Tags: IMD alert, Weather Update