होम /न्यूज /राष्ट्र /Weather Alert: छाता और रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली सहित इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, IMD का अलर्ट

Weather Alert: छाता और रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली सहित इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, IMD का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 30 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. (File Photo)

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 30 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. (File Photo)

IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम ताप ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार 30 जनवरी को भी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों समेत राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश हुई. इस बीच बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक अलग निम्न दबाव प्रणाली बन गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर व्यापक रूप से बढ़ रहा है. 30 जनवरी तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अरब सागर से उच्च नमी रहने की उम्मीद है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम और तेज बारिश और बर्फबारी की काफी संभावना जताई जा रही है, जबकि पूरे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम और छिटकी हुई मध्यम से तेज बारिश का (Rain in Delhi) अनुमान है. वहीं सोमवार को पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 30 जनवरी की सुबह दिल्ली में कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- ओडिशा के मंत्री नब दास को गोली मारने वाले ASI को कैसे पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया VIDEO

अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान है. वहीं अगले 48 घंटों में तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने और फिर दो से चार डिग्री सेल्सियस कम होने की उम्मीद है.

30 जनवरी को पूरे पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़ और दिल्ली में बेहद घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस बीच, बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और निकटवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

वहीं 1 फरवरी को, अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जबकि दक्षिणी तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

वहीं सोमवार तक उत्तर पश्चिम भारत में 20-30 किमी प्रति घंटे की सतही हवा चल सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई तथा न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Tags: IMD alert, Weather forecast, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें