कई पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. (File Photo)
Weather Update. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा. वहीं एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में आज अधिकतम तापमान 37 और 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. स्काईमेट वेदर एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है.
इन राज्यों में बर्फबारी की संभावना
इसके अलावा आज अंडमान और निकोबार (Andaman And Nicobar Rainfall) द्वीप समूह में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Snowfall) के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा ओडिशो के उत्तरी तट और गंगीय पश्चिम बंगाल के आस-पास के हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोंकण और गोवा, ओडिशा और गुजरात में सामान्य तापमान 2 से 3 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम में 20 से 22 फरवरी तक तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 21 व 22 फरवरी को छिटपुट जगह पर आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है.
इन राज्यों में बढ़ सकता है तापमान
वहीं तापमान की बात करें तो अगले चार से पांच दिनों के बीच उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं गुजरात में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा फेरबदल होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि उसके बाद से दो या तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गिर सकता है.
आज देखने को मिल सकता है कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आंशिक तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 20 फरवरी को हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं राजधानी में पिछले दो दिनों से लोग प्रदूषण के चलते परेशान हैं. रविवार से इसमें मामूली कमी आने की संभावना है. हालांकि इसका स्तर अगले कई दिनों तक बेहद खराब ही बना रहेगा. ऐसे में लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने का सलाह दिया जा रहा है.
.
Tags: IMD alert, Weather Update
Photos: रांची में बॉलीवुड थीम पर रेस्टोरेंट, यहां आएंगे...तो फिल्मी हो जाएगा मूड, देखें तस्वीरें
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे तय होती सीट