होम /न्यूज /राष्ट्र /मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, आज से 'हीटवेव' का प्रकोप खत्‍म, जमकर बरसेंगे बादल, ग‍िरेंगे ओले! इन राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, आज से 'हीटवेव' का प्रकोप खत्‍म, जमकर बरसेंगे बादल, ग‍िरेंगे ओले! इन राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग (IMD) ने घोषणा की है क‍ि समूचे भारत में आज लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया है और आज से तापमान में कमी र‍िकॉर्ड की जा सकेगी. (File Photo-AFP)

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग (IMD) ने घोषणा की है क‍ि समूचे भारत में आज लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया है और आज से तापमान में कमी र‍िकॉर्ड की जा सकेगी. (File Photo-AFP)

Weather Latest Update: भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग (IMD) ने घोषणा की है क‍ि समूचे भारत में आज लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

द‍िल्‍ली - NCR में हल्‍की बार‍िश और तेज हवाओं व आंधी के बाद बदला मौसम
पूरे भारत में आज से हीटवेव का प्रकोप हो रहा समाप्‍त, कम र‍िकॉर्ड होगा तापमान
राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उप्र, हरियाणा और चंडीगढ़ में होगी ओलावृष्टि और बारिश

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत अब समूचा भारत (India) हीटवेव (Heatwave) और भीषण गर्मी का दंश झेल रहा था. लेक‍िन अब मौसम ने करवट बदल ली है और हीटवेव का प्रकोप अगले कई द‍िनों तक समाप्‍त हो गया है. भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग (IMD) ने भी घोषणा की है क‍ि समूचे भारत में आज लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया है और आज से तापमान में कमी र‍िकॉर्ड की जा सकेगी. आसमान में बादल छाए रहने से लेकर कई राज्‍यों में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश होने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने इसको लेकर कई राज्‍यों के ल‍िए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी क‍िया है.

आईएमडी के वैज्ञान‍िक आरके जैनामण‍ि के मुताब‍िक पूरे भारत में गर्म लू का प्रकोप समाप्‍त हो गया है. आज से तापमान में ग‍िरावट दर्ज की जाएगी. मौसम व‍िभाग की ओर से खासकर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने अगले 2-3 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है. वहीं पूर्वी भारत में तूफान आने की संभावना जताई है.

Delhi Weather: द‍िल्‍ली-NCR में मौसम ने ली करवट, आबोहवा भी हुई ताजा, अगले 6 द‍िनों तक नहीं सताएगी गर्मी, IMD ने की ये भव‍िष्‍यवाणी

बताते चलें क‍ि आज बुधवार सुबह से द‍िल्‍ली का मौसम (Delhi Mausam) भी पूरी तरह से बदला हुआ है. हालांक‍ि जैसे-जैसे सुबह आगे बढ़ी तो सूरज की तप‍िश भी बढ़ने लगी. लेक‍ि‍न आसमान में बादल छाए रहने की वजह से गर्मी का प्रकोप ज्‍यादा नहीं महसूस क‍िया गया. मंगलवार रात्र‍ि को चली आंधी और तेज हवाओं के चलते आज सुबह का मौसम गर्मी से कुछ राहत देने वाला रहा है. च‍िलच‍िलाती और झुलसाती गर्मी से छूट रहे पसीनों से राजधानीवास‍ियों का राहत म‍िली है.

मौसम व‍िभाग के पूर्वानुमानों के चलते मंगलवार रात्र‍ि में आंधी और तेज हवाएं चलने के साथ-साथ द‍िल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बूंदाबांदी (Light Rain or Drizzle) होने की वजह से हवा में ठंडक आ गई. बुधवार सुबह से ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्म हवाओं से राहत म‍िली.

मौसम व‍िभाग के स्‍थानीय केंद्र द‍िल्‍ली ने अगले 6 द‍िनों तक यानी 29 मई तक लोगों को गर्मी से राहत म‍िलने का पूर्वानुमान जताया है. हवा चलने और गर्मी कम होने की वजह से वायु प्रदूषण भी कम हुआ है. सुबह द‍िल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 173 र‍िकॉर्ड क‍िया गया था जोक‍ि अब दोपहर बाद 4 बजे एक्‍यूआई 160 दर्ज क‍िया गया है.

Tags: Delhi AQI, Delhi weather, Imd, Weather forecast, Weather updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें