होम /न्यूज /राष्ट्र /Weather Update: इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, यूपी-बिहार से दिल्ली तक बदला मौसम का मिजाज, IMD के अलर्ट से बढ़ेगी टेंशन

Weather Update: इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, यूपी-बिहार से दिल्ली तक बदला मौसम का मिजाज, IMD के अलर्ट से बढ़ेगी टेंशन

फरवरी में ही झुलसाने लगी है गर्मी. (ANI)

फरवरी में ही झुलसाने लगी है गर्मी. (ANI)

Weather Forecast Updates: देश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान, गुजरात, पंजाब और दिल्ली के साथ ही ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    देश के कई हिस्सों में पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
    IMD के मुताबिक ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.
    बढ़ती गर्मी से गेहूं और सरसो जैसी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

    नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperatures) सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक इन इलाकों में अधिकतम तापमान (Maximum temperatures) भी सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. पंजाब, राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पाया गया. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बढ़ती गर्मी से गेहूं और सरसो जैसी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

    आईएमडी ने कहा कि ‘उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और यहां तक कि पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है. उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ तापमान के मामले में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और पड़ोस में स्थित है. उसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के इलाके में हल्की बारिश (rainfall) और बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसके कारण 25 फरवरी को इन क्षेत्रों में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश हुई. कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की भी घटनाएं भी देखी गईं.

    वीकेंड पर ह‍िमाचल जाने का प्‍लान तो जान लें कैसा रहने वाला है मौसम, वेदर अपडेट

    आईएमडी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना के साथ 23 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड और मणिपुर में गरज के साथ छिटपुट बारिश और पूर्वोत्तर असम में ओले गिरने की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

    Tags: Weather, Weather department, Weather news, Weather updates

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें