होम /न्यूज /राष्ट्र /IMD Alert: इन राज्यों में जारी रहेगी भीषण ठंड, शीतलहर की चेतावनी, कोल्ड डे को लेकर अलर्ट

IMD Alert: इन राज्यों में जारी रहेगी भीषण ठंड, शीतलहर की चेतावनी, कोल्ड डे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि अभी उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का कहर जारी रहेगा. (सांकेतिक फोटो)

मौसम विभाग ने बताया है कि अभी उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का कहर जारी रहेगा. (सांकेतिक फोटो)

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईएमडी ने 7 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
कोल्ड डे को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है.

नई दिल्ली. इन दिनों उत्तर भारत राज्यों में भीषण ठंड जारी है. कई राज्यों में शीतलहर के साथ-साथ कोहरे का असर दिख रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

मंगलवार को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पंजाब के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा देखा गया. वहीं उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मप्र, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह घना कोहरा रहा. वहीं उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में आज शीत लहर की स्थिति देखी गई.

आईएमडी ने 7 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर भारत के मैदानी इलाके में धुंध और कोहरे के साथ-साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति रहेगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर सहित भीषण शीतलहर की स्थिति बरकरार रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड, हिमाचल सहित हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में घना कोहरा जारी रहेगा. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं कोल्ड डे को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक मध्यम और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सप्ताह के अंत तक तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा.

Tags: IMD alert, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें