पश्चिम बंगाल: अमित शाह का ममता बनर्जी पर तंज, बोले- जनता की बजाय उन्हें अपने भतीजे की चिंता

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
Amit Shah in West Bengal: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ममता को अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी की चिंता है. वह उन्हें किसी भी हाल में मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 20, 2020, 6:35 PM IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और प्रशासन को कई मुद्दों पर घेरा है. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ममता को अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी की चिंता है. वह उन्हें किसी भी हाल में मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पर हमले की भी निंदा की.
उन्होंने कुछ हफ्तों पहले जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर कहा, 'जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला किया, बीजेपी इस बात की निंदा करती है. मैं खुद निजी तौर पर इस घटना की निंदा करता हूं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी मानती है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है.' उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर कहा कि यहां राज्य हिंसा के मामले में पहले नंबर पर है. इतना ही नहीं राज्य में भ्रष्टाचार काफी भारी है.
उन्होंने कहा कि हम शासन में होते हैं तो यही कोशिश रहती है कि सभी राजनीतिक दल अपनी बात कह सकें. लेकिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुआ हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. अमित शाह ने कहा कि टीएमसी को हमारे कार्यकर्ता हिंसा से नहीं बल्कि आने वाले चुनावों के नतीजों से जवाब देंगे. शाह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले के बाद राज्य की मुखिया की ओर से जैसी प्रतिक्रिया आनी चाहिए थी वह नहीं आई. बीजेपी में टीएमसी (TMC) नेताओं के शामिल होने के लेकर उन्होंने कहा कि जनता के नेता बीजेपी से जुड़ गए हैं.
हमलों से नहीं रुकेगी बीजेपी
शाह ने कहा, 'मैं टीएमसी नेताओं को यह कहना चाहता हूं कि उन्हें इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि बीजेपी इन हमलों से रुक जाएगी. हम बंगाल में हमारा गढ़ को स्थापित करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर है. 300 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और इन मौतों की जांच में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है.' शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीति का अपराधीकरण किया गया है. मां, माटी, मानुष का नारा कहीं दूर तक नहीं दिखता है. शाह ने कहा कि ममता दीदी की सरकार जाने वाली है.
उन्होंने कुछ हफ्तों पहले जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर कहा, 'जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला किया, बीजेपी इस बात की निंदा करती है. मैं खुद निजी तौर पर इस घटना की निंदा करता हूं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी मानती है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है.' उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर कहा कि यहां राज्य हिंसा के मामले में पहले नंबर पर है. इतना ही नहीं राज्य में भ्रष्टाचार काफी भारी है.
उन्होंने कहा कि हम शासन में होते हैं तो यही कोशिश रहती है कि सभी राजनीतिक दल अपनी बात कह सकें. लेकिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुआ हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. अमित शाह ने कहा कि टीएमसी को हमारे कार्यकर्ता हिंसा से नहीं बल्कि आने वाले चुनावों के नतीजों से जवाब देंगे. शाह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले के बाद राज्य की मुखिया की ओर से जैसी प्रतिक्रिया आनी चाहिए थी वह नहीं आई. बीजेपी में टीएमसी (TMC) नेताओं के शामिल होने के लेकर उन्होंने कहा कि जनता के नेता बीजेपी से जुड़ गए हैं.
शाह ने कहा, 'मैं टीएमसी नेताओं को यह कहना चाहता हूं कि उन्हें इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि बीजेपी इन हमलों से रुक जाएगी. हम बंगाल में हमारा गढ़ को स्थापित करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर है. 300 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और इन मौतों की जांच में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है.' शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीति का अपराधीकरण किया गया है. मां, माटी, मानुष का नारा कहीं दूर तक नहीं दिखता है. शाह ने कहा कि ममता दीदी की सरकार जाने वाली है.