BJP उपाध्यक्ष का ममता सरकार पर हमला, बोले- हम सत्ता में आए तो पुलिस से जूते चटवाएंगे

बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने मंगलवार को दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया.
West Bengal Assembly Election 2021: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने मंगलवार को दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2020, 12:23 AM IST
दुर्गापुर. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) होने हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच तनातनी का दौर लगातार चल रहा है. बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी (Raju Banerjee) ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है. राजू बनर्जी ने कहा, 'ममता सरकार बंगाल में पुलिस गुंडाराज को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो पुलिस को जूते चाटने पर मजबूर कर देगी.'
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने मंगलवार को दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया. उन्होंने कहा, 'देखिए आजकल पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? क्या राज्य में गुंडा राज ही रहेगा? पुलिस किसी भी तरह की कोई मदद नहीं कर रही है. ऐसी पुलिस के साथ क्या करना चाहिए. हम उन्हें जूते चटवाएंगे.'
इसके पहले राजू बनर्जी ने एक जनसभा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाती. राजू बनर्जी ने कहा था, 'हम लोग चाहें तो प्रदेश के सभी थाने नष्ट कर सकते हैं. इसमें एक मिनट का समय लगेगा. सभी थाने नष्ट कर पुलिसकर्मियों को तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बैठा देंगे.'
बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आज पुलिसकर्मी, तृणमूल कांग्रेस के दलाल और चमचे हो गए हैं. राजू बनर्जी ने कहा कि आज आलम यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता थाने में जाकर पुलिस की पिटाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टीटागढ़ में बीजेपी पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या हो गई थी. इस घटना को लेकर शुक्ला के समर्थकों ने चक्का जाम भी किया था.
पश्चिम बंगाल में TMC का विकल्प बन रही BJP, लोगों के बीच बढ़ रहा प्रभाव: सर्वे
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सबसे खराब है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने मंगलवार को दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया. उन्होंने कहा, 'देखिए आजकल पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? क्या राज्य में गुंडा राज ही रहेगा? पुलिस किसी भी तरह की कोई मदद नहीं कर रही है. ऐसी पुलिस के साथ क्या करना चाहिए. हम उन्हें जूते चटवाएंगे.'
See what is happening in West Bengal nowadays, will 'Gunda raj' prevail in the state? Police are not extending any help. What should be done with such police personnel? We will make them lick boots: #WestBengal BJP vice-president Raju Banerjee in Durgapur yesterday pic.twitter.com/iwPoWAsL2p
— ANI (@ANI) November 25, 2020
इसके पहले राजू बनर्जी ने एक जनसभा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाती. राजू बनर्जी ने कहा था, 'हम लोग चाहें तो प्रदेश के सभी थाने नष्ट कर सकते हैं. इसमें एक मिनट का समय लगेगा. सभी थाने नष्ट कर पुलिसकर्मियों को तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बैठा देंगे.'
बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आज पुलिसकर्मी, तृणमूल कांग्रेस के दलाल और चमचे हो गए हैं. राजू बनर्जी ने कहा कि आज आलम यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता थाने में जाकर पुलिस की पिटाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टीटागढ़ में बीजेपी पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या हो गई थी. इस घटना को लेकर शुक्ला के समर्थकों ने चक्का जाम भी किया था.
पश्चिम बंगाल में TMC का विकल्प बन रही BJP, लोगों के बीच बढ़ रहा प्रभाव: सर्वे
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सबसे खराब है.