बहरमपुर (प.बंगाल). पश्चिम बंगाल (West Bengal assembly election 2021) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार को कहा कि लोगों की रुचि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नहीं है, बल्कि इसकी जगह वे ‘कोविड की बात’ सुनना चाहते हैं क्योंकि महामारी में ऑक्सीजन और टीके की कमी की वजह से जीवन मुश्किल हो गया है. ममता ने कहा कि राज्य में कोविड मरीजों को 'वोट देना चाहिए'. सीएम दावा किया कि उन्होंने मुख्य सचिव से इस बारे में व्यवस्था करने को कहा है. बनर्जी ने कहा 'कोविड के बारे में चिंता न करें. मैं आपकी पहरेदार हूं.'
इससे पहले मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि कोविड-19 की लहर ने देश को हिला दिया है और लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए. मुर्शिदाबाद जिले के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान बनर्जी ने कहा कि मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘उस समय बंगाल पर कब्जा करने की योजना बनाने में व्यस्त थे जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए थे.’
बनर्जी ने कहा, ‘किसकी ‘मन की बात’ में रुचि है, अब लोग ‘कोविड की बात’ सुनना चाहते हैं. अगर एक हजार लोगों की भीड़ में एक संक्रमित है तो वह सभी को संक्रमित कर सकता है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के दो लाख जवान उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से आए और वे अनजाने में वायरस के वाहक हो सकते हैं, क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराई गई.’
एक देश - एक कीमत क्यों नहीं?- ममता
उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश ने श्मशान के चारों ओर दीवारें खड़ी कर दी हैं. असम और त्रिपुरा में भी ऐसा ही है.' उन्होंने कहा, 'आप बंगाल में खुशकिस्मत हैं जहां कोई 'बंटा हुआ' नहीं है.' उन्होंने कहा कि बंगाल ने 100 निजी अस्पतालों को कोविड रोगियों के लिए 60 प्रतिशत बेड रिजर्व करने को कहा है.
बनर्जी ने तीखे लहजे में कहा- 'पीएम कहते हैं, 'एक राष्ट्र, एक नेता'. वैक्सीन के लिए एक कीमत क्यों नहीं? केंद्र के लिए एक कीमत क्यों? और राज्यों के लिए दूसरी कीमत क्यों?क्यों सभी वैक्सीन गुजरात और उत्तर प्रदेश में जा रहे हैं?'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Election 2021, BJP, TMC, West Bengal Assembly Election 2021
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 07:31 IST