WB Election 2021: हरिरामपुर में TMC को हराकर CPIM ने जीती थी सीट

कॉन्सेप्ट इमेज.
2016 में हरिरामपुर (Harirampur) में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPIM) से रफीकुल इस्लाम ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के बिप्लब मित्रा को 4504 वोटों के मार्जिन से हराया था.
- News18Hindi
- Last Updated: March 8, 2021, 4:45 PM IST
हरिरामपुर. हरिरामपुर (Harirampur) विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने जीत दर्ज की थी. हरिरामपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके दक्षिण दिनाजपुर जिले में आती है. 2016 में हरिरामपुर में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (CPIM) से रफीकुल इस्लाम ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के बिप्लब मित्रा को 4504 वोटों के मार्जिन से हराया था.
हरिरामपुर विधानसभा सीट बेलूरघाट के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं सुकांता मजूमदार, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके सुश्री अर्पिता घोष को 33293 से हराया था.
बता दें, साल 2021 के सियासी रण का ऐलान हो चुका है. इस बार के सबसे ज्यादा चर्चित राज्य पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पूरे किए जाएंगे. 294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं, अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा. खास बात है कि मतगणना 2 मई को होगी.
हरिरामपुर विधानसभा सीट बेलूरघाट के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं सुकांता मजूमदार, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके सुश्री अर्पिता घोष को 33293 से हराया था.
बता दें, साल 2021 के सियासी रण का ऐलान हो चुका है. इस बार के सबसे ज्यादा चर्चित राज्य पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पूरे किए जाएंगे. 294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं, अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा. खास बात है कि मतगणना 2 मई को होगी.