WB Assembly Election 2021: मदारीहाट में क्या फिर से बाजी मारेगी बीजेपी?

सांकेतिक फोटो.
मदारीहाट का विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में स्थित है. यह अलीपुरद्वार (एसटी) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में 2,02,716 मतदाता और 220 मतदान केंद्र हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 9:47 AM IST
मदारीहाट. मदारीहाट का विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में स्थित है. यह अलीपुरद्वार (एसटी) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में 2,02,716 मतदाता और 220 मतदान केंद्र हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में मदारीहाट में मतदाताओं की संख्या 79.46 प्रतिशत थी. विधानसभा चुनाव 2021 में भी यहां अच्छी वोटिंग की उम्मीद है. 10 अप्रैल को यहां मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के मनोज तिग्गा ने 66,989 वोट हासिल करके मदारीहाट सीट जीती थी. आरएसपी की कुमारी कुजूर ने 2011-2016 से इस सीट पर कब्जा जमाया था. तिग्गा पेशे से शिक्षक हैं. 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 2,71,993-मजबूत आबादी में से 87.91 प्रतिशत ग्रामीण और 12.09 प्रतिशत शहरी हैं। परिसीमन आयोग के आदेशों के अनुसार, नंबर 14 मदारीहाट (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) (एसटी) में मदारीहाट-बीरपारा सामुदायिक विकास खंड और धानुपुरी सामुदायिक विकास खंड की बिन्नागुरी और सकोयाजोरा I ग्राम पंचायत शामिल हैं.
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के मनोज तिग्गा ने 66,989 वोट हासिल करके मदारीहाट सीट जीती थी. आरएसपी की कुमारी कुजूर ने 2011-2016 से इस सीट पर कब्जा जमाया था. तिग्गा पेशे से शिक्षक हैं. 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 2,71,993-मजबूत आबादी में से 87.91 प्रतिशत ग्रामीण और 12.09 प्रतिशत शहरी हैं। परिसीमन आयोग के आदेशों के अनुसार, नंबर 14 मदारीहाट (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) (एसटी) में मदारीहाट-बीरपारा सामुदायिक विकास खंड और धानुपुरी सामुदायिक विकास खंड की बिन्नागुरी और सकोयाजोरा I ग्राम पंचायत शामिल हैं.