बंगाल चुनाव: TMC के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, भाजपा ने दिया दोनों को करारा जवाब

दिलीप घोष. (एएनआई)
West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 14, 2021, 8:30 PM IST
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) यह समझ चुकी है कि वह आगामी चुनाव में भाजपा के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, वाम और टीएमसी को एक साथ भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए. हम बंगाल में लड़ने के लिए और बदलाव लाने के लिए तैयार हैं.' दरअसल वे टीएमसी सांसद तापस रॉय के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि ओन्दा से तृणमूल विधायक अरुप कुमार खान कांग्रेस और वाम दलों की जनसभा में शामिल होंगे.
वहीं कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अरुप के बयान पर कहा, 'जो ऐसा कह रहे हैं मैं उन्हें यह सलाह देना चाहता हूं कि टीएमसी को छोड़ कांग्रेस/माकपा में शामिल हों क्योंकि तृणमूल में भाजपा का सामना करने की शक्ति नहीं है.' उन्होंने कहा, 'टीएमसी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का गठबंधन ही भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं. बंगाल के लोगों को महसूस हो रहा है कि बंगाल में भाजपा और टीएमसी पर भरोसा करने की बजाए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के गठबंधन पर भरोसा किया जाए.'
Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह की हुंकार, बोले- मैं बंगाल से ममता सरकार को उखाड़ने आया हूं
12 फरवरी को बंगाल के बांकुड़ा में एक रैली के दौरान तापस रॉय ने कहा था कि 'वे लोग (भाजपा) कह रही है कि वे बंगाल में शासन करेंगे. मैं कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं से कहना चाहता हूं कि ओन्दा विधानसभा से विधायक अरुप कुमार खान आपकी सभा में शामिल होंगे. कांग्रेस और लेफ्ट अकेले कुछ नहीं कर सकते. इसलिए सभी (टीएमसी, कांग्रेस, वाम) को साथ आना होगा.'
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने हैं.