होम /न्यूज /राष्ट्र /पश्चिम बंगाल: एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्मयी स्थिति में मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

पश्चिम बंगाल: एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्मयी स्थिति में मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

पश्चिम बंगाल एक परिवार के चार सदस्यों की रहस्मयी परिस्थिति में मौत. (फोटो-न्यूज़18)

पश्चिम बंगाल एक परिवार के चार सदस्यों की रहस्मयी परिस्थिति में मौत. (फोटो-न्यूज़18)

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मृत पाया गया. पुलिस ने बत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रहस्मयी परिस्थिति में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.
घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में हुई है.
पड़ोसियों के मुताबिक रिश्तेदारों से संपत्ति विवाद है मुख्य वजह.

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार सुबह 37 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मृत पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के कुरीलियाडांगा स्थित एक घर में चारों शव मिले. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ था, जबकि उसकी 33 वर्षीय पत्नी और दो बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े मिले. उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था.

पुलिस के ने पीड़ितों की पहचान अमित मंडल (37), उनकी पत्नी रूपा मंडल (33), उनके बेटे निमित मंडल (7) और बेटी (1.5 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अमित का शव उनके बेडरूम के पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि अन्य तीनों शव कमरे के फर्श पर पाए गए थे. वहीं, व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर वह अपने रिश्तेदारों के दबाव में था. पुलिस ने संदेह जताया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें- PHOTOS: बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में, 11 हजार गाड़ियों के साथ निकाली भगवा यात्रा

वहीं, स्थानीय लोगों ने आत्महत्या और हत्या जैसे चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका. हालांकि, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर वे शांत हुए. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Tags: Crime News, Death, Family suicide, West bengal news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें