बंगालः आसनसोल में बीजेपी की रैली में बमबाजी, कार्यकर्ताओं ने TMC पर लगाया आरोप

आसनसोल में बीजेपी के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पुलिस को बुलाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. फोटो- ANI
पश्चिम बंगाल में आसनसोल की पहचान संवेदनशील क्षेत्र के रूप में रही है. यहां से बाबुल सुप्रियो बीजेपी सांसद हैं. अगले साल चार राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: December 6, 2020, 12:22 AM IST
नई दिल्ली. पश्चिम बंगााल (West Bengal) के पश्चिम बर्धमान जिले के अंतर्गत आसनसोल (Asansol) के जामग्राम में शनिवार को आयोजित बीजेपी (BJP) की रैली पर देसी बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. ANI के अनुसार, बीजेपी नेता लाखन घोरूई ने कहा, ''टीएमसी (TMC) के गुंडों ने फायरिंग की और बम फेंककर आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.''
बीजेपी के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पुलिस को मदद के लिए बुलाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. उधर, बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी नेता बिधान उपाध्याय ने कहा, ''बीजेपी ने रैली का आयोजन किया और लोग बम लेकर आए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पास में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली के बीच में टीएमसी के लोगों पर हमला कर दिया. हम इसकी निंदा करते हैं.''
अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है, तो ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने भी अपने नट-बोल्ट कसने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी की कोशिश आगामी चुनावों में ममता बनर्जी सरकार को बदलने की है.
बीजेपी के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पुलिस को मदद के लिए बुलाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. उधर, बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी नेता बिधान उपाध्याय ने कहा, ''बीजेपी ने रैली का आयोजन किया और लोग बम लेकर आए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पास में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली के बीच में टीएमसी के लोगों पर हमला कर दिया. हम इसकी निंदा करते हैं.''
BJP had a rally in which people were carrying bombs. Some of our people were in the vicinity & carrying out a local govt scheme drive. Meanwhile, the BJP workers attacked us under the guise of the rally. We condemn this: Bidhan Upadhyay, TMC https://t.co/uZLmiZNyyj pic.twitter.com/DqePl2czRp
— ANI (@ANI) December 5, 2020
अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है, तो ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने भी अपने नट-बोल्ट कसने शुरू कर दिए हैं.
बीजेपी की कोशिश आगामी चुनावों में ममता बनर्जी सरकार को बदलने की है.